महिलाओं सबसे ज्यादा शौक कपड़े, मेकअप और ज्वेलरी का होता है। वैसे ही अब उन्हें शरीर पर टैटू बनवाना भी काफी पसंद आने लगा है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं अपने हाथ, पैर, गले या पीठ पर अलग-अलग कलर और डिजाइन के टैटू डिजाइन करवाती हैं, जो काफी कूल और स्टाइलिश लगते हैं। इनमें से कुछ टैटू ऐसे होते हैं, जिन्हें महिलाएं अपनी यादों के लिए बनवा कर रखती हैं। अगर आपको भी टैटू का शौक है तो अपनी कलाई के लिए इन डिजाइन को आप सिलेक्ट कर सकती हैं। यह बनकर काफी अच्छे लगते हैं।
ब्रेसलेट टैटू
ब्रेसलेट टैटू आजकल काफी ट्रेंडिंग है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक चीज में दो काम करता है कलाई पर ब्रेसलेट (टैटू बनवाते समय इन बातों का रखे ध्यान) जैसा दिखता है जिसके कारण कलाई सूनी नहीं लगती है। इसलिए जब भी आप इसे बनवाए तो हमेशा कलाई के ऊपरी हिस्से में बनवाने का ट्राई करें, तभी ये अच्छा लगेगा। आप चाहे तो इसे हाफ रिस्ट पर भी बनवा सकती हैं। इसमें कलर भी एड करा सकती हैं, उससे भी ये और आकर्षित लगेगा।
कपल स्टाइल टैटू
कपल टैटू दो तरीके के होते हैं, एक जिसमें दोनों हाथों पर एक जैसा डिजाइन बनाया जाता है। दूसरा वो जिसमें दोनों हाथों में ऐसा डिजाइन बनाया जाता है जो एक दूसरे को जोड़ता है जैसे ताला-चाबी, किंग-क्वीन। इसको बनवाने का मतलब होता है हमेशा का साथ।
इसे भी पढ़ें: पहली बार टैटू बनवाने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
एरो टैटू
कलाई पर एरो टैटू भी बनाया जाता है। ये टैटू (मेहंदी से बने टैटू डिजाइन) शान का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, ये आपके लक्ष्य की ओर आपका ध्यान केंद्रित करता है। ऐसे में इसे कलाई पर बनवाना अच्छा माना जाता है तो आप इसे भी बनवा सकती हैं।
फ्लावर टैटू
फ्लावर टैटू बनवाना भी महिलाएं बेहद पसंद करती हैं। जिसके लिए कई सारे ऑप्शन आपके सामने होते हैं, इसमें से सबसे बेस्ट ऑप्शन है गुलाब का फूल के साथ पत्तियां जो काफी अच्छी लगती हैं। इसे आप चाहे तो कलाई के साइड हिस्से में डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें आप कलर भी एड करा सकती हैं। जिसके बाद ये और आकर्षक और खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ें: टैटू डिजाइन सलेक्ट करते समय ध्यान रखें यह बातें
हार्टशेप टैटू
अगर आप अपने लव वन्स कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं तो हार्टशेप टैटू बेस्ट ऑप्शन है। इसको आप अपने प्यार के प्रतीक के रूप में डिजाइन करा सकती हैं। इसमें भी कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं जैसे सिंगल हार्ट, हार्ट विद नेम या सिंपल हार्ट जो भी आपको ऑप्शन अच्छा लगे उसे अपनी कलाई पर डिजाइन कराए। उसके बाद इसकी खूबसूरती खुद बा खुद बढ़ जाएगी।
इसके अलावा कोई और डिजाइन जो कलाई पर काफी अच्छे लगते हैं, उससे जुड़ी जानकारी आप हमारे कमेंट सेक्शन पर शेयर कर सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों