ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर नहीं, घर पर ही ट्राई करें एक्सपर्ट के बताए ये 2 होममेड फेशियल

best hommade facial: यदि आप समय की कमी के चलते अक्सर पार्लर नहीं जा पाती हैं, तो आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए होममेड फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप खुद करके अपनी स्किन चमकदार बना सकती हैं।
natural face mask

हर किसी को अपनी स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। यदि आप त्वचा की सुरक्षा नहीं करते हैं, तो वो रूखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में वो देखने में काफी खराब लगती है। अक्सर बदलते मौसम, खराब खानपान और प्रदूषण की वजह से स्किन खराब होने लगती है। जिसके चलते हम तरह-तरह की बाजार में आने वाली क्रीम और फेस पैक की मदद लेने लगते हैं, लेकिन इन केमिकल मिला होने की वजह से यह हमारी स्किन को खराब भी कर सकता है। ऐसे में अक्सर हमें घरेलू चीजों को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

आज व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते हम पार्लर तक जाने का समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता है कि हम अपनी स्किन की देखभाल करना ही छोड़ दें। साथ ही, कुछ लोग पार्लर में महंगे फेशियल के दाम देखकर पीछे हट जाते हैं। दरअसल, इनको करवाने के लिए हमें अपनी अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ती है, लेकिन यदि हम आपसे कहें कि अब आपको फेशियल करवाने न तो पार्लर जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। जाहिर सी बात है ये बात सुनकर आपको अच्छा ही लगेगा, तो ऐसा सच है आज हम आपको दो होममेड फेशियल बताने जा रहे हैं। जिनको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने हमसे बातचीत के दौरान शेयर किया है। आइए जाने इनको करने का तरीका।

केसर, मिल्क और नारियल फेशियल

masoor dal facila

सामग्री

  • कच्चा दूध- 1 कटोरी
  • शहद- 1 टेबलस्पून
  • गुलाब जल- 2 टेबलस्पून
  • ग्लिसरीन- 1/2 टेबलस्पून
  • केसर- 2-4 धागे
  • नारियल पाउडर- 2 टेबलस्पून
  • मुल्तानी मिट्टी- आधा कटोरी
  • मैश केले- 2 टेबलस्पून

फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1- सबसे पहले आपको कच्चे दूध से अपना फेस साफ करना है।

स्टेप 2- अब कच्चे दूध में नारियल का पाउडर मिलाकर उससे स्क्रब करें।

स्टेप 3- इसके बाद एक बाउल लेकर उसमें गुलाब जल लेकर उसमें केसर डालें साथ में शहद और ग्लिसरीन मिक्स करें।

स्टेप 4- अब इस मिश्रण से अपने चेहरे पर अच्छी तरह मालिश करें।

स्टेप 5- आखिर में एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और मैश किए हुए केले डालकर उसका फेस मास्क बनाकर लगाएं।

स्टेप 6- सूख जाने के बाद इसको नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगे आपका फेस काफी साफ नजर आएगा।

फायदे - यह फेशियल ड्राई और डल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसको आप महीने में एक बार कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Korean Facial Tips: बचे हुए चावलों की मदद से करें फेशियल, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

मसूर दाल फेशियल

masoor daal

सामग्री

  • मसूर दाल-1 कटोरी
  • बेसन- 1 कटोरी
  • बादाम का पेस्ट- 2 टेबलस्पून
  • शहद- 1 टेबलस्पून
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 1

फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको कच्चे दूध से अपना फेस साफ करना है।

स्टेप 2 - अब भीगी हुई मसूर दाल को पीसकर उसमें गुलाब जल मिक्स करें और उससे फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

स्टेप 3 - इसके बाद भीगे हुए बादाम का पेस्ट तैयार कर लें। साथ ही, उसमें शहद मिक्स करके उससे चेहरे पर मसाज करना है।

स्टेप 4 - एक कटोरी में बेसन, विटामिन-ई कैप्सूल और दही लेकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसका फेस मास्क बनाकर फेस पर लगाएं।

स्टेप 5 - अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसको पानी से धो लें। आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

फायदे - इस फेशियल से आपकी स्किन इंस्टेंट ग्लो करने लगती है। साथ ही यह फेस से दाग-धब्बे भी हटाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें:सोने से दमकती त्वचा के लिए घर पर हल्दी की मदद से 10 मिनट में करें फेशियल

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP