Korean Like Skin At Home: त्वचा का ख्याल हम सभी स्किन टेक्सचर और टाइप के हिसाब से रखते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अधिक ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको कई स्किन केयर ट्रीटमेंट भी देखने को मिल जाएंगे। त्वचा की देखभाल करने के लिए फेशियल करना बेहद जरूरी होता है।
फेशियल के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रात के बचे हुए चावल ही आपके बहुत काम में आ जाएंगे। तो आइये जानते हैं नेचुरल तरीके से कैसे करें घर में कोरियन फेशियल-
स्टेप 1
- सबसे पहले रात के बचे हुए उबले हुए चावलों को एक बड़े बाउल में डालें और इसमें चावल के लेवल से थोड़ा ऊपर तक में पानी मिला लें।
- ध्यान रहे कि इन चावलों में किसी भी तरह का तेल या मसाला न हो और यह सादे तरी उबाले गये हो।
- इसे 30 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें। अब इसे छान लें और आधे चावलों को अलग बाउल में डालकर पीस लें।
- पीसने के बाद इसमें आप शहद डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगा लें और 5 मिनट तक मसाज करके 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- पानी और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगे स्क्रब को साफ कर लें।
स्टेप 2
- इसके बाद एक बाउल में बचे हुए आधे चावलों को डालें और इसमें एलोवेरा के पत्ते को काटकर जेल को निकाल लें।
- जेल को चावलों के साथ में मिला लें और चेहरे पर फेस जेल की तरह लगा लें।
- चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों के दबाव से 2 मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद चेहरे पर 10 मिनट तक इसे लगा हुआ छोड़ें।
- अब कॉटन की मदद से चेहरे पर से फेस जेल को हटा लें।
स्टेप 3
- आखिर में चावल के बचे हुए पानी को आप सीरम की तरह चेहरे पर लगा सकती हैं।
- यह त्वचा को जवां रखने और इनर ग्लो कोउभारने में मदद करेगा।
- इसके लिए राइस वाटर को एक बोतल में डालें और ड्रॉपर की मदद से इसका चेहरे पर इस्तेमाल करें।
- आप चाहें तो इसे स्प्रे बोतल में डालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इस तरह से फेशियल करने से आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में कोरियंस की तरह ग्लास जैसी चमक उठेगी।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें:Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे
अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों