herzindagi
beauty trick dark circles

Expert Tip: जानें आंखों के काले घेरे दूर करने का रामबाण उपाय

आंखों के नीचे काले घेरे हो रहे हैं तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा द्वारा बताया गया यह आसान घरेलू नुस्‍खा आजमा कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-05-24, 22:01 IST

आंखों के नीचे काले घेरे आना एक बेहद आम समस्‍या है और लगभग हर किसी को कभी न कभी इस समस्‍या का सामना करना ही पड़ता है। डार्क सर्कल के कई कारण हो सकते हैं, मगर वक्‍त रहते अगर इसे रोकने का उपाय नहीं किया जाए तो यह आपके सौंदर्य को प्रभातिव करते हैं।

डार्क सर्कल्‍स को दूर करने के लिए बाजार में भी कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स आते हैं। यह महंगे भी होते हैं और इनका प्रभाव स्‍थाई नहीं होता है। इतना ही नहीं, कई घरेलू उपाय भी हैं, जिनके जरिए आप इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं। मगर इन सभी में सबसे असरदार तरीका फेमस ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं।

भारती तनेजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट शेयर की है और उसमें आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने का एक रामबाण उपाय बताया है। आप भी इसे ट्राई करके देख सकती हैं-

home remedies for dark circles

डार्क सर्कल के लिए आई पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 5 बूंद संतरे का तेल

विधि

  • एक बाउल में बादाम का तेल और संतरे का तेल अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस होममेड ऑयल ब्‍लैंड से आंखों की मालिश करें।
  • ध्‍यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए नहीं तो जलन की समस्‍या हो सकती है।
  • अब 10 मिनट तक हल्‍की मसाज करने के बाद आप इसे ऐसा ही लगा हुआ छोड़ दें।

नोट- इस विधि को रात में सोने से पहले अपनाएं। भारती तनेजा कहती हैं, 'अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाएं क्‍योंकि सोते वक्‍त आपकी आंखों को सबसे ज्‍यादा रेस्‍ट मिलता है।'

इसे जरूर पढ़ें: इन आम 7 गलतियों की वजह से बढ़ते हैं डार्क सर्कल्स

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Taneja's ALPS Beauty (@alpsbeautyclinic)

आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने के कारण

  • उम्र बढ़ने के साथ त्‍वचा का रंग भी गहरा होने लगता है ऐसे में डार्क सर्कल्‍स आ सकते हैं।
  • अगर आप पौष्टिक आहार नहीं लेती हैं तो भी इससे आपके डार्क सर्कल्‍स हो सकते हैं।
  • खराब क्‍वालिटी का मेकअप करने पर भी आपको डार्क सर्कल्‍स हो जाते हैं।
  • अगर आप अच्‍छी नींद नहीं लेती हैं तो इससे भी आपको डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या हो सकती है।
  • तेज धूप में बिना सनस्‍क्रीन लगाए हुए जाने पर आंखों के नीचे टैनिंग की समस्या हो सकती है।

trick for under eye dark circles by bharti taneja

आंखों के लिए बादाम के तेल के फायदे

  • आंखों के नीचे बादाम का तेल लगाने से केवल आंखों के काले घेरे ही कम नहीं होते हैं बल्कि पफी आई की समस्‍या में भी राहत मिलती है, क्‍योंकि बादाम का तेल एंटीइंफ्लेमेटरी होता है।
  • बादाम के तेल में स्किन लाइटनिंग प्रभाव होते हैं। इसे काले घेरों पर लगाने से वह कम हो जाते हैं और हल्‍के पड़ जाते हैं।
  • बादाम के तेल में मॉइश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। अगर आपकी आंखों के आस-पास की त्‍वचा ड्राई है तो बादाम का तेल लगाने से आपको फायदा मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पाने के लिए ये 2 घरेलू नुस्‍खे अपनाएं

beauty trick for under eye dark circles by bharti taneja

आंखों के लिए संतरे के तेल के फायदे

  • संतरे का तेल विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसे डार्क सर्कल पर लगाने से वह कम हो जाते हैं।
  • संतरे का तेल एंटीएजिंग भी होता है। अगर आंखों के आस-पास झुर्रियां हैं तो संतरे का तेल लगाने से वह ठीक हो जाती हैं।

  • त्‍वचा के डार्क स्‍पॉट्स को दूर करने के लिए भी संतरे के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर तेज धूप की वजह से आंखों के नीचे टैनिंग की समस्‍या हो गई है तो आप संतरे का तेल लगाएं क्‍योंकि इसमें यूवी प्रोटेक्‍शन प्रॉपर्टीज होती हैं।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।