Juhi Parmar Tips: डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पाने के लिए ये 2 घरेलू नुस्‍खे अपनाएं

डार्क सर्कल्‍स से परेशान हैं तो छुटकारा पाने के लिए टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार के इन घरेलू नुस्‍खों को आजमाएं।  

juhi parmar nuskha for dark circles main

डार्क सर्कल्‍स से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। इसलिए महिलाएं इससे बचने के उपायों की तलाश में रहती हैं। हालांकि बाजार में कई तरह के अंडरआई प्रोडक्‍ट्स मिलते हैं जो डार्क सर्कल्‍स को कम करने का दावा करते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हम आपको समय-समय पर घरेलू नुस्‍खों की जानकारी देते हैं। आज भी हम आपके लिए डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा दिलाने वाले जबरदस्‍त नुस्‍खे लेकर आए हैं। इन नुस्‍खों के बारे में जानकारी हमें टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद मिली।

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

जूही परमार ने इन नुस्‍खों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, ''थकान का सबसे बड़ा साइड इफेक्‍ट डार्क सर्कल्‍स है। नींद पूरी नहीं हो पाती है तो थकावट की वजह से डार्क सर्कल्‍स होने लगते हैं। हम में से बहुत सी महिलाएं कई बार आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स से तंग आ जाते हैं और उन्हें मेकअप की परतों के नीचे छिपाना चाहती हैं। आज मैं आपके साथ अपने घरेलू नुस्‍खों को शेयर कर रही हूं कि कैसे अपने डार्क सर्कल्‍स को कम करें और अपनी आंखों के पफीपन को दूर रखें। इसे घर पर आज़माएं और मुझे बताएं कि यह नुस्‍खे कैसे है!'' आइए डार्क सर्कल्‍स के लिए जूही के बताए ऐसे ही 2 घरेलू नुस्‍खों के बारे में जानते हैं।

घरेलू नुस्‍खा नम्‍बर-1

juhi parmar nuskha for dark circles inside

सामग्री

  • आलू- 1
  • एलोवेरा जैल- 1 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • आलू लेकर उसे कद्दूकस कर लें।
  • इसके बाद इसे छानकर जूस बना लें।
  • इसे एक कटोरी में निकाल लें।
  • फिर इसमें एक चम्‍मच एलोवेरा जैल मिक्‍स कर लें।
  • कॉटन को इसमें डूबोकर आंखों के नीचे अच्‍छी तरह से लगा लें।
  • थोड़ी देर इससे मसाज करें और इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर लगाएं।

फायदे

  • आलू का रस जैसा कि आप जानती ही हैं कि डार्क सर्कल्‍स के लिए बहुत अच्‍छा होता है।
  • एलोवेरा जैल आपकी ड्राई स्किन को मॉश्चराइज करता है।
  • इससे थकान भी कम महसूस होती है।

घरेलू नुस्‍खा नम्‍बर- 2

juhi parmar nuskha for dark circles inside

Recommended Video

सामग्री

  • खीरा- 1/2
  • बादाम का तेल- 1/2 छोटी चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • आधा खीरा लेकर उसे कद्दूकस कर लें।
  • फिर इसे छानकर जूस बना लें और एक कटोरी में निकाल लें।
  • अब इसमें बादाम का तेल डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • आप कॉटन को इस मिश्रण में डूबोकर आंखों पर रख लें।
  • 10 मिनट आंखों पर रखकर लेट जाएं।
  • फिर इसे हटाकर आंखों के आस-पास सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
  • इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें।

फायदे

  • बादाम का तेल पोषण देता है और यह स्किन के लिए बहुत ज्‍यादा अच्‍छा होता है।

आप भी इन नुस्‍खों को अपनाकर डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP