काले, लंबे और घने बाल किसी की भी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन कई बार बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं जिससे खूबसूरती कम होने लगती है। बालों का समय से पहले सफेद होना शरीर में पित्त दोष का एक स्पष्ट संकेत है। इसके अलावा बालों के सफेद होने में योगदान देने वाले विभिन्न प्रकार के पोषण, मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय कारक हो सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल प्रॉब्लम्स (जैसे अल्बिनिज्म और विटिलिगो), आनुवांशिक कारक, केमिकल्स का उपयोग (जैसे बालों में ब्लीचिंग करना या बालों में कलर का अत्यधिक उपयोग) और हार्मोनल प्रॉब्लम्स (जैसे थायराइड की समस्या, प्रेग्नेंसी) भी अक्सर इस समस्या को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
क्या आप सफ़ेद बालों से छुटकारा पाने में मदद करने वाले उपाय ढूंढ रही हैं? तो आयुर्वेद निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टाइम-टेस्ट्ड हर्बल और प्राकृतिक उपचार लेकर आए हैं। इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: सफेद बालों को तेजी से रोकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे
भृंगराज मेटाबॉलिज्म को सही करने और बालों के नेचुरल कलरको बहाल करने में मदद करता है। सफ़ेद बालों से बचने का यह सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है। भृंगराज में हरीतकी होता है जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है। बालों में भृंगराज तेल का रेगुलर इस्तेमाल करने से बालों को मलिनकिरण में मदद मिलती है।
नारियल का तेल और करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देने और मेलेनिन गठन को सही करते हुए कैल्शियम की आपूर्ति करता है। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और आयोडीन, सेलेनियम, जिंक, आयरन आदि जैसे मिनरल्स की मात्रा इसमें मौजूद होती है जिससे बालों को सुंदरता और मजबूती मिलती है। इसके अलावा बीटा केरोटिन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा सफेद बालों की परेशानी को दूर करती है।
मेहंदी बालों को कलर करने के लिए सबसे फेमस तरीकों में से एक है। मेहंदी प्रत्येक बाल शाफ्ट को कोट करने में मदद करता है और एक सुरक्षात्मक परत बनाता है। यह न सिर्फ बालों को कलर देता है, बल्कि यह बालों को कंडीशन भी करता है।
प्याज में मौजूद सल्फर न सिर्फ बालों के झड़ने को रोकता है बल्कि उन्हें प्राकृतिक रूप से काला करने में भी मदद करता है। इसके अलावा प्याज में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा प्याज में मौजूद एंजाइम बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
यह अद्भुत जड़ी बूटी न केवल बालों के ग्रोथ में सुधार करती है, बल्कि सफेद बालों का इलाज भी करती है। आंवला प्राकृतिक बालों के रंग की रक्षा करता है और सफेद बालों की समस्या दूर करता है। यह विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है जो फ्री-रेडिकल्स से लड़ता है और सफेद बालों की समस्या को दूर करता है।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 घरेलू नुस्खों से मिलेगा असमय होने वाले सफेद बालों से छुटकारा
इस आयुर्वेदिक उपचार में औषधीय तेलों के साथ सिर पर हर्बल पेस्ट और बालों की मालिश शामिल है। यह उपचार बालों की सफेदी और बालों के झड़ने का इलाज करने में मदद करता है और डिटॉक्सीफेक्शन को बढ़ावा देता है।
संस्कृत में 'शिरो' का अर्थ है सिर और 'धरा' का अर्थ है एक धारा के रूप में डालना। शिरोधारा ट्रीटमेंट पित्त दोष का सबसे अच्छा उपचार है। यह तनाव को कम करने, तंत्रिका तंत्र को शांत करने और अनिद्रा का इलाज करने में प्रभावी है।
आप भी इन उपायों को अपनाकर सफेद बालों से छुटकारा पा सकती हैं। हालांकि यह उपाय आयुर्वेदिक हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि हर किसी के बाल अलग तरह के होते हैं। बालों की समस्याओं से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।