30 की उम्र पार होते ही अक्सर सिर के बाल सफ़ेद होने लगते हैं। कभी-कभी तो छोटी उम्र में बाल सफ़ेद दिखने शुरू हो जाते है। वैसे तो यह आज के समय की आम समस्या है। बल्कि कुछ लोगों ने तो इस समस्या को ही अपनी पहचान बना लिया है। बिना किसी हिचकिचाहट के लोग अपने ग्रे हेयर्स के साथ पोज़ देते नज़र आते हैं। हालांकि यह सब आपकी अपनी पसंद पर डिपेंड करता है कि आप अपने ग्रे हेयर्स को कलर करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप अपने सफ़ेद बालों को कलर करती हैं तो हमारे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
सफ़ेद और जो बाल सफ़ेद नहीं हैं उनको मिक्स मैच करें
जब बाल सफ़ेद होने लगते हैं तो ज्यादातर महिलाएं अपने बाल कलर करने लगती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके बाल केवल जड़ों से सफ़ेद हैं तो आप सारे बालों को कलर न करें। कुछ महिलाएं इसकी समझ न होने पर सारे बालों को कलर करने लगती है। लेकिन आप ऐसा न करें बल्कि अपनी जड़ों के सफ़ेद बालों को कलर करते हुए अपने बाकी बालों में कलर स्ट्रीक देकर बालों को मिक्स मैच करें।
इसे भी पढ़ें:इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर
कलर मेन्टेन करें
अपने बालों के साथ कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहता। जिसके चलते हम अच्छा और ब्रांडिड हेयर कलर ही चुनते हैं। लेकिन केयर न करने पर यह महंगा कलर भी जल्दी हल्क़ा पड़ने लगता है। इसको ज्यादा दिन तक बालों में टिकाए रखने के लिए आप कलर-डिपोसिटिंग कंडीशनर इस्तेमाल करें। कुछ कलर ब्रांड्स के अपने अलग कंडीशनर भी आते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार को कोई भी कलर-डिपोसिटिंग कंडीशनर चुन सकती हैं।
कलर टच अप स्टिक
अक़्सर ऐसा हो जाता है कि आपको अचानक कहीं बाहर जाना पड़ जाता है और आपके पास अपने थोड़े सफ़ेद हो रहे बालों को कलर करने का समय नहीं होता है। ऐसे समय के लिए टच अप स्टिक एक अच्छा ऑप्शन है। यह एक लिप्स्टिक ट्यूब जैसा होता है। जिसको आप मस्कारा की तरह एप्लाई कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के लिए इसको हर समय अपने पर्स में कैरी करें।गलती से भी ना तोडें सफेद बाल, ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल
इसे भी पढ़ें:हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब
घर पर कलर करके बचाएं पैसे
बहुत सारी महिलाएं अपने बालों को कलर करने के लिए हर महीने काफ़ी पैसे खर्च कर देती हैं। लेकिन थोड़ी स्मार्टनेस दिखाते हुए आप अपने बालों को घर पर कलर करके अपने पैसे बचा सकती हैं। आप कोई भी अच्छे और महंगे ब्रांड का कलर लेकर स्टेप बाई स्टेप इसको एप्लाई करें। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप किसी प्रोफ़ेशनल की यू ट्यूब वीडियो से मदद ले सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों