Monsoon Skin Care : भूलकर भी न करें ये गलतियां, त्वचा हो जाएगी खराब

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुनना जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन टाइप का जरूर रखें ताकि आप सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर पायें। 

avoid these skin care mistakes in monsoon season in hindi

त्वचा की देखभाल करने के लिए हम न जाने कितनी ही चीजें इस्तेमाल करते हैं। वहीं मानसून सीजन शुरू हो गया है और इस सीजन में अक्सर त्वचा में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में हम कंफ्यूज हो जाते हैं और अपनी मर्जी से समझे बिना स्किन केयर रूटीन में बदलाव कर देते हैं। हालांकि आधे से ज्यादा मिथ गलत ही निकलते हैं।

बता दें कि मौसम चाहे तो कैसा भी हो आपको किसी भी स्किन केयर रूटीन के स्टेप को स्किप बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन स्टेप्स को नजरअंदाज करने से शायद उस समय तो आपको त्वचा में कोई बदलाव न दिखे, लेकिनक कुछ समय बाद आपको इसका सही या गलत परिणाम देखने को मिल सकता है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियां जो अक्सर हम स्किन केयर करते समय कर देते हैं और बाद में पछताते रह जाते हैं। साथ ही बताएंगे कि कुछ स्किन केयर टिप्स ताकि आपकी त्वचा मानसून के महीने में हेल्दी और नैचुरली ग्लोइंग नजर आए।

मॉइस्चराइजर न लगाना

face moisturizer hindi

रोजाना सी.टी.एम रूटीन करना बेहद जरूरी होता है और मानसून सीजन के दौरान त्वचा में नमी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। बता दें कि त्वचा हाइड्रेटेड नजर तो आती है, लेकिन असल में वो मौसम के बदलाव के कारण ऐसा केवल दिखाई देता है। मौसम चाहे जैसा भी हो, आपको कभी भी मॉइस्चराइजर को स्किप नहीं करना चाहिए।इसे भी पढ़ें :अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सनस्क्रीन को अवॉयड करना

sunscren in monsoon

मौसम के बदलने के कारण मानसून सीजन में ज्यादा धूप नहीं होती है और इसलिए हम चेहरे पर सनस्क्रीन को अवॉयड करते हैं। बता दें कि आप चाहे घर से बाहर निकले या नहीं, आपको रोजाना चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर एक प्रोटेक्शन शील्ड बन जाए जो बाहरी प्रभाव से स्किन को होने वाले डैमेज से बचा पाए।

लिप केयर रूटीन

lip care daily

बदलते मौसम में होंठ कभी-कभी जरूरत से ज्यादा फटने लगते हैं या तो कुछ ज्यादा ही हाइड्रेटेड हो जाते हैं। इसका एकमात्र कारण रोजाना लिप केयर रूटीन पर ध्यान न देना होता है। बता दें कि लिप केयर रूटीन आपको किसी भी मौसम में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके लिए आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें। साथ ही रोजाना लिप बाम लगायें।इसे भी पढ़ें :Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

शीट मास्क और सीरम न लगाना

sheet mask in monsoon

त्वचा में नमी बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप मौसम का बिल्कुल भी इंतजार न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि शीट मास्क और सीरम आपके चेहरे को लम्बे समय तक एजिंग साइंस से बचाने का काम करता है और इसका इस्तेमाल आपको करते रहना चाहिए। बता दें कि शीट मास्क को आप हफ्ते में 3 बार तक लगा सकती हैं तो वहीं सीरम का इस्तेमाल आप रोजाना चेहरे पर करें।

अगर आपको मानसून के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP