herzindagi
apply multani mitti face pack according to your skin type

अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

 मुल्तानी मिट्टी स्किन पर किसी जादू की तरह काम करती है। आमतौर पर इसे ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, आप अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार इससे फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-16, 13:36 IST

जब बात स्किन केयर की होती है तो अधिकतर लोग मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यह आपकी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को नेचुरल तरीके से दूर करती है। चाहे आपकी स्किन अनइवन हो या फिर आपको ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या हो, मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से इन सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक भी पहुंचाती है। आप मुल्तानी मिट्टी की मदद से कई अलग-अलग फेस मास्क बनाकर अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं और अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट स्किन प्रॉब्लम्स के लिए मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

स्किन रूखेपन को दूर करने के लिए पैक

know multani mitti face pack

अगर आप अपनी स्किन के रूखेपन के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी से बने इस पैक को लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी के साथ बादाम और दूध का कॉम्बिनेशन स्किन को ब्राइटन करने के साथ-साथ रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच पिसा हुआ बादाम
  • 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा कप मुल्तानी मिट्टी

फेस पैक बनाने का तरीका-

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को थोड़ा सा दूध डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  • अब आप इसमें बचा हुआ दूध, मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
  • अब आप अपनी स्किन को वॉश करें और इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं।
  • करीबन दस मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में, अपनी स्किन को पानी की मदद से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें:Nude Bridal Makeup: कियारा आडवाणी की तरह दुल्हन लुक पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्‍स

सनबर्न स्किन को ठीक करने के लिए फेस पैक

face pack skin type

मुल्तानी मिट्टी को स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आपकी स्किन सनबर्न हो गई है तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा चम्मच खीरे का रस

इस्तेमाल का तरीका-

  • इसके लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अब आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और ताजा एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसमें खीरे का रस मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • आप खीरे के रस को पैक की कंसिस्टेंसी के आधार पर इसकी मात्रा लें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पैक को अपनी स्किन पर लगाएं।
  • करीबन दस मिनट बाद पानी की मदद से अपने चेहरे को अच्छी तरह वॉश करें।

इसे भी पढ़ें:मॉइश्चराइजर से जुड़े इन मिथकों पर कभी ना करें यकीन

स्किन पिगमेंट के लिए लगाएं ये फेस पैक

अगर आप स्किन पिगमेंटेशन के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी के साथ गाजर को इस्तेमाल करना चाहिए। गाजर में ऐसे कई गुण होते हैं जो स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार हैं। इस फेस पैक को लगाने के बाद पहली बार में ही आपको अपनी स्किन में अंतर नजर आने लगेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्मच गाजर का पल्प
  • 1 टीस्पून जैतून का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और गाजर का पल्प लेकर उसे मिक्स करें।
  • अब आप इसमें जैतून का तेल डालकर एक स्मूथ कंसिस्टेंसी बनाएं।
  • अपने चेहरे को क्लीन करें और इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से इसे धोएं।
  • आप तीन-चार दिन में एक बार इस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • तो अब आप भी अपनी स्किन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाएं और अपनी सभी स्किन प्रॉब्लम्स को नेचुरल तरीके से बॉय-बॉय कहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।