सुहागिन महिलाओं को जिस दिन का ब्रेसबी से इंतजार होता है, वह दिन बस आने ही वाला है। इस दिन महिलाएं सबसे सुंदर दिखने के लिए ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ-साथ मैचिंग की ज्वैलरी का चुनाव करती हैं। क्या आपने अपने लिए सारी चीजों को चुन लिया है? या आप अभी भी अपने खूबसूरत पारंपरिक लुक के लिए सही एक्सेसरीज की तलाश में हैं? अगर नहीं, तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 17 अक्टूबर तक है। आप यहां से अपने लिए सबसे ज्यादा स्टाइलिश एक्सेसरीज डिस्काउंट रेट पर खरीद सकती हैं।
हमने इस सेल में से कुछ सबसे स्टाइलिश एक्सेसरीज को ढूंढ कर यहां लिस्ट किया है। जो आपके अधिकांश लुक के लिए काम करेंगे और करवा चौथ पर आपके पारंपरिक लुक को बढ़ाने में आपकी हेल्प करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: केवल 5000 रुपए में करें सोनम कपूर के इस लुक को रिक्रिएट, यहां से करें सस्ते दामों पर शॉपिंग
कुंदन सेट
सोच में है कि अपनी साड़ी या लहंगे के साथ क्या कैरी करें? तो यह कुंदन इयररिंग और मांग टीका का सेट किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। यह एक भारी सेट है जो आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। अगर आप अपने लुक को लाइट ही रखना चाहती हैं तो आप सिर्फ मांग टीका लगा सकती हैं, लेकिन पूरा सेट पहनने से निसंदेह आप बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसे आप डिस्काउंट रेट में यहां से 290 रुपये में खरीद सकती हैं।
कॉइन ज्वैलरी
इस सीज़न में कॉइन ज्वैलरी भी ट्रेंड में है और इसे अपने करवाचौथ लुक के साथ पेयर करने से बेहतर क्या हो सकता है। यह एक झुमके के सेट के साथ भी आता है। इस तरह के एक खूबसूरत नेकलेस और बाली सेट। नेकलेस निश्चित रूप से आपके सुंदरता को बढ़ा देगा। आप इसे डिस्काउंट रेट पर सिर्फ 591 रुपये में यहां से खरीद सकती हैं।
सिल्वर ज्वैलरी
इस करवा चौथ में अपने लुक के साथ सिल्वर ज्वैलरी कैरी करना चाहती हैं? आप इन खूबसूरत सिल्वर झुमकों को ट्राई कर सकती हैं। इस सीजन का सबसे बड़ा ट्रेंड है और इस खूबसूरत झुमके के साथ अपने लुक को और भी बेहतर बना सकती हैं। यह सिल्वर झुमके नॉर्मल झुमकों की तरह नहीं है बल्कि ये हैवी है जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। करवा चौथ में खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं तो आप डिस्काउंट रेट में यहां से 175 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Amazon Sale 2019: सेलेब्स की इन स्टाइलिश जैकेट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्काउंट
माथा पट्टी
अगर आप अपने लुक के साथ सिर्फ एक ही एक्सेसरी का कैरी करना चाहती हैं तो आप हैवी माथा पट्टी लगा सकती हैं। यह एक गोल्ड टोन है और आपके एथनिक लुक के साथ सच में स्टाइलिश लगेगा। इसमें मोती का स्पर्श भी है और यह आपके करवा चौथ के लुक में चार-चांद लगा देगा। क्या यह आपका पहला करवा चौथ है? इस खूबसूरत माथा पट्टी के साथ आप सबसे अलग दिखेंगी। इसे आप 678 रुपये में यहां से खरीदें।
चांदबाली
करवा चौथ पर अपनी साडि़यों और सूट के साथ आप इस हैवी खूबसूरत चांदबाली को पहन सकती है। अगर आप अपने लुक में बदलाव चाहती हैं तो यह आपके लिए एकदम सही एक्सेसरीज है और यह हर फंक्शन के लिए आपके पास होनी चाहिए। यह मोती और कुंदन वाली ज्वैलरी इंडियन कपड़ों के साथ बहुत अच्छी लगती है। इसे आप डिस्काउंट रेट पर यहां से 764 रुपये में खरीदें।
तो देर किस बात की अगर आप भी इस करवा चौथ में सुंदर दिखना चाहती हैं तो इन ज्वैलरी को ट्राई करें।HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों