herzindagi

DIY: इन 3 अनोखे टिप्स व ट्रिक्‍स से घर पर ही सिल्‍वर ज्‍वैलरी साफ करें

क्‍या आपकी चांदी की ज्‍वैलरी काली हो रही है? चिंता न करें कि क्‍योंकि आपकी किचन में मौजूद चीजों का इस्‍तेमाल करके इसे दोबारा पॉलिश किया जा सकता है।

Pooja Sinha

Updated:- 2019-08-01, 12:21 IST

गहने कुछ समय बाद अपनी चमक खोने लगते है, खासतौर पर चांदी की ज्‍वैलरी तो कुछ ही दिनों में काले होकर अपनी चमक खो देते है। चांदी एक ऐसी धातु है जो अन्य धातुओं की तुलना से बहुत नाजुक होती है जिसके कारण ये अपनी चमक जल्दी खो देती है। जी हां चांदी कभी खराब नहीं होती लेकिन समय के साथ उस पर धूल मिट्टी और गंदगी की वजह से उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है और रंग काला होने लगता है। ऐसे में उन ज्‍वैलरी का इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। अगर आपके पास भी कुछ ऐसे चांदी की ज्‍वैलरी हैं जिनका रंग काला पड़ गया है या उनकी चमक फीकी हो गई है तो आप उनकी चमक घर बैठे दोबारा पा सकती हैं।

अगर आप अपने चांदी के गहनों को फिर से चमकता हुआ देखना चाहती हैं लेकिन आप इसके लिए बहुत ज्‍यादा खर्च करने को तैयार नहीं है तो आप घर में ही इस वीडियो में दिए टिप्स को फॉलो करके अपनी चांदी की ज्‍वैलरी को एक नई चमक दे सकती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।