किसी सुपरमार्केट से शैम्पू चुनना है तो कई बार बहुत ज्यादा कन्फ्यूजिंग हो जाता है। इतने सारे प्रोडक्ट्स में से एक चुनना मुश्किल हो सकता है। अगर आपको आयुर्वेदिक शैम्पू पसंद हैं तो क्यों न कोई ऐसा शैम्पू चुना जाए जो बालों की कई समस्याओं को खत्म कर दे। Amazon की ग्रेट इंडिया सेल चल रही है तो क्यों न उसका फायदा उठाया जाए। कई आयुर्वेदिक शैम्पू पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
खादी के प्रोडक्ट काफी नैचुरल रहते हैं। इंग्रीडियंट्स भी नैचुरल रहते हैं। ऐसे में सस्ते दामों में आपको एक अच्छा शैम्पू मिल सकता है। इस शैम्पू में नीम और एलोवेरा मिला हुआ है। ये बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैम्पू हो सकता है। ये आपका स्कैल्प ठीक करेगा और डैमेज बालों को भी खत्म करेगा। ये पैराबेन फ्री है और ये सभी बालों को सूट कर सकता है। 230 रुपए की कीमत में इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
आंवला और हिबिस्कस से बना ये शैम्पू नैचुरल है और ये ड्राई बालों को भी ठीक कर देता है। ये मिल्क हेयर बेस्ड हेयर क्लींजर है। इसमें पैराबेन नहीं है और SLES कैमिकल भी नहीं है। हालांकि, ये थोड़ा महंगा है। पर फिर भी अगर आपके बालों को थोड़ी केयर चाहिए तो आप इसे ले सकती हैं। 675 रुपए में इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई
फॉरेस्ट एसेंशियल का ये हेयर क्लेंजर बहुत अच्छा है और इसे मैंने पर्सनली इस्तेमाल किया है। ये बालों का झड़ना खत्म करता है और साथ ही साथ ये डैमेज बालों को भी ठीक करता है। ये डैंड्रफ के लिए भी अच्छा है। ये शैम्पू आपके स्कैल्प का PH बैलेंस ठीक करता है और इसकी बहुत लाइट फ्रेग्रेंस है। तो अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आप ये शैम्पू अच्छा साबित हो सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
बायोटिक का ये शैम्पू हर रोज़ इस्तेमाल किया जा सकता है। ये बालों को नॉरिश करता है। ये ग्रीन एपल एक्सट्रैक्ट से बना है और इसमें नैचुरल मिनरल और प्रोटीन शामिल हैं। ये नॉर्मल बालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। नैचुरल फ्रेग्रेंस पसंद करने वालों के लिए ये अच्छा हो सकता है। इसकी पैकेजिंग भी अच्छी है। इस शैम्पू का 400Ml का पैक आपको 224 रुपए में मिल सकता है। इसे खरीदने में यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: गर्दन की झुर्रियों के कारण दिखने लगी हैं उम्र तो ये 5 टिप्स आजमाएं
पतंजलि का ये कोकोनट हेयर वॉश काफी अच्छा है। अगर आपके बाल काफी ड्राई और रफ हैं तो आप इस शैम्पू को इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बालों को सॉफ्ट बनाता है और ये काफी सस्ता भी है। ये यूजर फ्रेंड्ली पैकेजिंग के साथ ट्यूब मे आता है। अगर आप कोई सस्ता शैम्पू ढूंढ रही हैं तो ये चुन सकती हैं। 90 रुपए की कीमत में ये खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
खादी का ये शैम्पू नैचुरल इंग्रीडियंट्स से बना हुआ है। इसमें आंवला और भ्रिंगराज मिला हुआ है। ये हर्बल आयुर्वेदिक शैम्पू बालों की रूट्स सही करता है और उन्हें और मजबूत बनाता है। ये डैंड्रफ के लिए भी अच्छा है। ये बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाता है। ये काफी अच्छा शैम्पू है तो आपको इस्तेमाल करके काफी अच्छा लगेगा। 109 रुपए की कीमत में इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इस शैम्पू में पैराबेन और सल्फेट नहीं है। एपल साइडर विनेगर हमेशा ही बालों और स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ये बालों को हेल्दी रखने के लिए काफी अच्छा शैम्पू हो सकता है। ये डैंड्रफ खत्म करने के लिए अच्छा हो सकता है और इसी के साथ ये आपके स्कैल्प का PH लेवल भी सही कर सकता है। ये हेयर फॉलिकल्स को सही कर सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।