किचन की ये 5 चीजें सर्दियों के लिए हैं सबसे असरदार, स्किन की सभी प्रॉब्लम्स को करेंगी दूर

सर्दियों के समय बहुत मुश्किल से लोगों को अपना स्किन केयर रूटीन समझ आता है। ऐसे में अगर ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आपको कुछ मिल जाए, तो कैसा होगा? आपके किचन में ही ऐसी कई चीजें हैं जिनसे ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी।
image

मौसम बदलने लगा है और अब गुनगुने पानी से नहाना भी आपको अच्छा लगने लगा होगा। यकीनन सर्दियों ने दस्तक दे दी है। देर से ही सही, लेकिन अब सर्दियों की तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए। सर्दियों के आते ही सबसे मुस्किल बात जो होती है, वो है ड्राई स्किन को नेचुरली मॉइश्चर देना। वैसे तो बाजार में कई तरह के मॉइश्चराइजर उपलब्ध होते हैं, लेकिन जिन लोगों को एक्स्ट्रा ड्राई स्किन से जूझना पड़ता है, उनके लिए यहसही नहीं होते। ऐसे में आपको देसी नुस्खों को ट्राई करना चाहिए।

हमारे घरों में ऐसी कई चीजें मौजूद रहती हैं, जो ड्राई स्किन की समस्याओं को दूर कर सकती हैं। इनसे फटी हुई एड़ियां, फटे हुए होंठ, ड्राई स्किन सब कुछ ठीक हो सकता है। चलिए आज आपको यही बताते हैं कि घर के अंदर मौजूद चीजों को आप कैसे इस्तेमाल करें।

फटी हुई एड़ियों के लिए घरेलू इंग्रीडिएंट्स

जिन्हें ड्राई स्किन की समस्या है उनके लिए तो फटी हुई एड़ियां और भी दुखदाई हो जाती हैं। ऐसे में आप इन दो घरेलू रेमेडीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल का तेल और कपूर

सबसे पहले नारियल के तेल को गुनगुना करें। अब इस गुनगुने तेल में कपूर डालें। ध्यान रखें कि बहुत हल्का गर्म होना चाहिए ये तेल। ऐसा ना हो कि तेल ज्यादा गर्म हो और आप उसमें कपूर डाल दें जिससे आग ही लग जाए। अगर आपको थोड़ा भी रिस्क लग रहा है, तो आप तेल को पूरी तरह से ठंडा कर लें।

coconut oil for dry skin problems

गुनगुने नारियल के तेल में कपूर पीसकर डालें और फिर उसे रुई की मदद से अपनी फटी हुई एड़ियों में लगाएं। ऐसा करने के बाद मोजे जरूर पहन लें। इससे आपके लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी और कुछ दिनों में आपके पैर भी ठीक होने लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- ड्राई स्किन पर न लगाएं ये चीजें

केले और शहद का मास्क

फटी हुई एड़ियों को पोषण की भी जरूरत होती है। ऐसे में केले और शहद का मास्क आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। आप एक पका हुआ केला लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और फिर फटी हुई एड़ियों में लगाएं।

इसे सूखने तक बस आपको एक ही जगह पर बैठे रहना है। इसके बाद इस मास्क को आप पानी से धो लें और पैरों को ठीक से सुखा लें। इसके बाद पैरों में मॉइश्चराइजर लगाएं और मोजे पहन लें। हफ्ते में दो बार यह मास्क लगाया जा सकता है।

फटे हुए होंठों के लिए

सर्दियों के शुरू होने से पहले ही होंठ फटने लगते हैं और ये दर्द भी देते हैं। ऐसे में इन्हें ठीक करने का यह उपाय किया जा सकता है।

देसी घी लगाएं

नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की बात करें, तो देसी घी से ज्यादा अच्छा मॉइश्चराइजर नहीं मिल सकता है। फटे हुए होंठों को ठीक करने के लिए आप रोजाना देसी घी अपने होंठों पर और अपनी नाभी पर लगाएं। इससे आपके फटते हुए होंठ ठीक होने लगेंगे। रात को सोने से पहले ऐसा जरूर करें।

ghee for you

ऑलिव ऑयल और शहद

नेचुरल मॉइश्चराइजेशन की बात करें, तो ऑलिव ऑयल और शहद का कॉम्बो फटे हुए होंठों को ठीक करने के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आपको रोजाना इसे सोने से पहले लगाना है। इसके अलावा, कभी दिन के बीच में भी जरूरत लगे, तो इसे लगाएं।

ड्राई स्किन के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स

दूध और मलाई

अगर आपको अभी से स्किन में इरिटेशन महसूस होने लगी है, तो दूध और मलाई आप अपनी स्किन में लगा सकती हैं। इससे स्किन को नेचुरल मॉइश्चर मिलता है। नहाने के 20 मिनट पहले इसे लगाएं और फिर इसे सूखने दें।

इसे जरूर पढ़ें- ड्राई स्किन की देखभाल के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

नारियल का तेल

आपको अगर नारियल का तेल सूट करता है, तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। नारियल का तेल शरीर को हील करने के लिए मददगार साबित हो सकता है। आप इससे अलग-अलग तरह से मसाज करें, इससे स्किन की डलनेस भी दूर होती है और ड्राईनेस भी।

एलोवेरा जेल और शहद

एक्स्ट्रा ड्राई स्किन के लिए सिर्फ एलोवेरा जेल काम नहीं करता है इसलिए एलोवेरा जेल के साथ शहद का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन को ज्यादा राहत मिलेगी। एलोवेरा जेल और शहद को अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए आप ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल वैसे तो बहुत गाढ़ा होता है और अकेले उसे ही नहीं लगाया जा सकता, लेकिन अगर आप उसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएंगी, तो स्किन काफी स्मूथ फील होगी। इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें क्योंकि इसकी कंसिस्टेंसी स्मूथ नहीं होती है।

देसी घी

देसी घी आप शरीर में कहीं भी लगा सकती हैं और इसका असर अच्छा ही होगा। देसी घी के साथ आपको कुछ और मिलाने की जरूरत भी नहीं होगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP