ड्राई स्किन पर न लगाएं ये चीजें

स्किन का रूखापन बढ़ने के कारण त्वचा छिलने लगती है। ड्राई स्किन खराब न हो, इसलिए आपको त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसमें मौजूद इंग्रीडियंट्स पर ध्यान देना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-22, 12:20 IST
do not use these things on dry skin

सभी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है। इसलिए हर स्किन टाइप की देखभाल भी इसी अनुसार की जानी चाहिए। बात जब ड्राई स्किन की आती है तो कुछ चीजें नजरअंदाज नहीं की जा सकती है। सिर्फ फैंसी एडवरटाइजमेंट को देखकर ड्राई स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ड्राई स्किन के लिए कौन-सी चीजें नुकसानदायक हो सकती हैं। साथ ही आपको कैसे अपनी त्वचा का ख्याल रखना है, ताकि रूखापन बढ़े नहीं।

हार्श क्लींजर का उपयोग

is harsh cleaner bad for dry skinक्या आपने कभी महसूस किया है कि फेस क्लींज करने के बाद आपका चेहरा टाइट हो जाता है और खुजली महसूस होती है? इसका कारण फेस क्लींजर में मौजूद हार्श केमिकल हैं। यानी सैलिसिलिक एसिड, अल्कोहल और फ्रेग्नेंस। ये तीनों चीजें ड्राई स्किन को बेहद नुकसान पहुंचाती हैं। इसके बजाय आपको ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें एलोवेरा, गुलाब जल और शहद मिलाया गया हो।

फ्रेगरेंस प्रोडक्ट

is fregnance product bad for dry skinक्या आप खुशबू के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदती हैं? यानी जितनी खुशबू वाला प्रोडक्ट, उतना ही अच्छा। ऐसा नहीं करना चाहिए। खासतौर पर अगर स्किन रूखी है तो आपको ऐसे प्रोडक्ट्स से दूरी बनानी चाहिए। आर्टिफिशियल खुशबू ड्राई स्किन को ट्रिगर कर सकती है, जिसके कारण एक्जिमा जैसी परेशानी हो सकती है। किसी भी स्किन टाइप पर खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए।

अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स

is alcohol based product bad for dry skinअल्कोहल प्रोडक्ट्स न केवल ड्राई बल्कि ऑयली स्किन के लिए भी अच्छे नहीं होते हैं। इसके बावजूद भी लोग अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका कारण यह है कि अल्कोहल अन्य चीजों को स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब होने देता है, जबकि अन्य प्रोडक्ट त्वचा की सतह पर ही रह जाते हैं। इसलिए स्किन और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में इसका अधिक उपयोग किया जाता है। आपको इनका उपयोग नहीं करना है। इसके कारण आपकी त्वचा फ्लेकी होने लगेगी। जिन प्रोडक्ट्स में एसडी अल्कोहल, इसोप्रोपाइल अल्कोहल और डिनेचर्ड अल्कोहल पाया जाता है, उनसे दूरी बना लें। (ड्राई स्किन केयर)

इसे भी पढ़ें:ड्राई स्किन को साफ और मॉइश्चराइज रखने के लिए इन होममेड क्लींजर का करें इस्तेमाल


ओवर एक्सफोलिएट करना

जरूरत से ज्यादा त्वचा को एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। बाजार में मिलने वाले स्क्रब में एक्टिव इंग्रीडियंट्स नहीं होते हैं। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो हफ्ते में केवल एक बार ही त्वचा को एक्सफोलिएट करें।

Recommended Video

स्किन केयर

  • आपको अपने चेहरे पर जेल बेस्ड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा और शहद ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद हैं। आपको अपने स्किन केयर रूटीन में इन्हें शामिल करना चाहिए।
  • चेहरे पर फेस सीरम का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाएगा। फेस सीरम हल्का होता है। इसलिए यह आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब होकर त्वचा के रूखेपन को कम करता है।
  • क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर, ये तीन स्टेप स्किन केयर रूटीन में अहम हैं। इसलिए इन्हें फॉलो करना न भूलें। सुबह उठने के बाद त्वचा को क्लींजर से साफ करें। इसके बाद टोनर लगाएं और आखिर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • दही, शहद और एलोवेरा जेल ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। आप इन चीजों से अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं। ये तीनों चीजें, फेस क्लींजर के रूप में काम करती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP