Dark Circle: रोजाना रात में 2 बूंद नारियल का तेल लगाने से आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को सकते हैं कम, जानें कैसे?

त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें बेस्ट रहती है। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो घरेलू चीजें और कैसे करें इनका त्वचा पर इस्तेमाल। साथ ही जानेंगे इनके त्वचा को होने वाले फायदे।

tips to reduce under eye dark circles

Dark Circles Treatment:आंखों के नीचे की त्वचा चेहरे की त्वचा से भी कई गुणा नाजुक होती है। इसका पीएच लेवल एक दूसरे से अलग होता है। वहीं देर रात तक जागने और स्ट्रेस लेने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं। हालांकि आजकल मार्केट में इसके लिए आपको कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन बाहरी चीजों में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें बेस्ट रहती है। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो घरेलू चीजें और कैसे करें इनका त्वचा पर इस्तेमाल। साथ ही जानेंगे इनके त्वचा को होने वाले फायदे।

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें? (How To Get Rid Of Dark Circles)

how to get rid of dark circles

  • बेसन
  • खीरा

काले घेरे को कम करने के लिए बेसन के फायदे

  • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा से जुड़े हरस्किन इन्फेक्शनको होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
cucumber under eyes

खीरे को आंखों के नीचे लगाने के फायदे

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :रोजाना करें ये काम, डार्क सर्कल्स होंगे कम

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घरेलू उपाय (How To Reduce Under Eye Dark Circles)

How To Reduce Under Eye Dark Circles

  • डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए सबसे पहले बाउल में 1 खीरे को पीसकर डालें।
  • इसमें आप कम से कम 1 से 2 चम्मच बेसन की मिला लें।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने हाथों की उंगलियों या ब्रश की मदद लेकर आंखों के नीचे लगा लें।
  • करीब 10 से 20 मिनट तक इसे आंखों के नीचे लगा रहने दें।
  • इसके बाद सावधानी के साथ इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।(खीरे को चेहरे पर लगाने के फायदे)
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते 3 से 4 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे कम होने लग जाएंगे।

नोट -किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने का घरेलू उपाय पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP