शादी के सीजन में चाहिए शीशे-सी चमकदार त्वचा? तो जरूर अपनाएं ये 5 कोरियन ब्यूटी टिप्स

क्या आप शादी के सीजन में शीशे-सी चमकदार त्वचा चाहती हैं? आइए, यहां एक्सपर्ट से जानते हैं कि कौन-से कोरियन स्किन केयर टिप्स से आप शादी के सीजन में चमकती त्वचा चाहती हैं।
 korean beauty tips

त्योहारों के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया है। शादी के सीजन में हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी स्किन बेदाग रहे और ग्लो करे। चमकदार और बेदाग स्किन के लिए कुछ लड़कियां महंगे से महंगे पार्लर ट्रीटमेंट लेती हैं, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं।

क्या आप भी इस वेडिंग सीजन में अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए कोरियन ब्यूटी टिप्स फायदेमंद हो सकते हैं। कोरियन स्किन केयर इन दिनों खूब ट्रेंड में है, क्योंकि यह त्वचा की अंदर से देखभाल करता है और स्किन को बेदाग-चमकदार बनाने में मदद करता है। अब सवाल उठता है कि शादी के सीजन में बेदाग और चमकदार स्किन के लिए किन कोरियन ब्यूटी टिप्स को अपनाना चाहिए? इस सवाल का जवाब हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी ने दिया है।

शादी के सीजन में स्किन को चमकदार बनाने के लिए 5 कोरियन ब्यूटी टिप्स

पानी से करें साफ

Korean beauty secrets for glass skin

एक्सपर्ट के मुताबिक, शीशे-सी बेदाग और चमकदार त्वचा के लिए सबसे पहले स्किन को क्लीनज करने की जरूरत होती है। क्लींजिंग के लिए सबसे पहले गर्म पानी से चेहरे को अच्छे से साफ करें।

इसे भी पढ़ें: स्किन केयर के लिए न करें इन चीजों का इस्तेमाल, एक्सपर्ट ने बताए नुकसान

क्लींजिंग से दिन भर की धूल-मिट्टी, प्रदूषण और मेकअप को हटाया जाता है। क्लींजिंग से सिर्फ ग्लोइंग स्किन नहीं, बल्कि कील-मुहांसों जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है।

मसाज करें

क्लींजिंग के बाद चेहरे की मसाज करना फायदेमंद हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, शादी के सीजन में ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए आप रोज मैरी ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कांच का छोटा बाउल लें और उसमें रोज मैरी ऑयल डालें। अब ऑयल में एक विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल से चेहरे की मसाज करें। यह टिप स्किन को बेदाग बनाने के साथ-साथ जरूरी पोषण भी देती है।

फेस पैक

चेहरे की अच्छे से मसाज करने के बाद एक टिश्यू पेपर लें और एक्सेस ऑयल को पोछ लें। अब चेहरे पर फेस पैक लगाएं। एक्सपर्ट के मुताबिक, आप शीशे-सी चमकदार त्वचा के लिए चंदन पाउडर का फेस पैक भी लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कांच की कटोरी लें और उसमें दो से तीन चम्मच चंदन पाउडर डालें। अब चंदन पाउडर में इस मात्रा में कच्चा दूध मिलाएं, जिससे एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाए।

चंदन और दूध के इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। फेस पैक को सूखने दें। अब चेहरे को पानी से धो लें।

मॉश्चराइज

Korean Skincare Routine

फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को मॉश्चराइज करना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि फेस पैक लगाने के बाद चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं। अगर मॉश्चराइज नहीं किया जाए, तो उसमें आसानी से धूल-मिट्टी के कण जम जाते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फेस पैक लगाने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉश्चराइजर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण ने छीन लिया है चेहरे का नूर? तो इन टिप्स की मदद से रखें त्वचा का सही तरीके से ख्याल

अगर आपकी स्किन ऑयली है, जो जेल बेस्ड मॉश्चराइजर लगाना फायदेमंद हो सकता है। वहीं अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो क्रीम बेस्ड मॉश्चराइजर फायदेमंद होता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए इन टिप्स को भी करें फॉलो

ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए कोरियन स्किन केयर के साथ अन्य भी टिप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। नींद की कमी और स्ट्रेस की वजह से भी चेहरे पर लाइन्स और कील-मुहांसों की समस्या हो सकती है।

अगर आप शादी के सीजन में ग्लोइंग और बेदाग स्किन चाहती हैं, तो हेल्दी डाइट लें। हेल्दी डाइट के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर न निकल जाते हैं, जिससे स्किन ग्लो कर पाती है।

शादी के सीजन में किन कोरियन ब्यूटी और स्किन केयर टिप्स को फॉलो किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP