हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन खूबसूरत नजर आए। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ट्रीटमेंट लेते हैं। वहीं बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण स्किन में बदलाव नजर आने लगते हैं। ऐसे में दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण अधिक बढ़ गया है। ऐसे में चेहरे पर ब्रेकआउट और अन्य कई स्किन प्रॉब्लम नजर आने लगते हैं।
स्किन एक्सपर्ट डॉ चित्रा आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ टिप्स को शेयर किया है। आइये जानते हैं कैसे रखें दिवाली के बाद इस बढ़ते प्रदूषण में त्वचा का ख्याल रखने के कुछ आसान टिप्स-
अक्सर बाहरी प्रदूषण के कारण चेहरे पर मौजूद पोर्स में गन्दगी जमा हो जाती है। समय रहते इसे क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले या ठीक घर आने के बाद चेहरे को डबल क्लीन जरूर करें। इसके लिए आप फेस वॉश और फेस स्क्रब की मदद ले सकती हैं। ध्यान रहे कि रोजाना आप चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें: अगर चाहती हैं खूबसूरत त्वचा तो हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये चीजें
View this post on Instagram
त्वचा को जवां और खूबसूरत रखने के लिए सीटीएम रूटीन के अलाव स्किन बूस्टर की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाईऐल्युरोनिक एसिड वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए कई रूपों में फायदा पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्किन को प्रदुषण से बचाना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप रोजाना चेहरे पर अलग-अलग रूप में विटामिन-सी का इस्तेमाल करें। विटामिन-सी आपकी त्वचा पर ग्लो लाने का काम करेगा। इसके लिए आप विटामिन-सी की स्किन केयर किट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Brightening At Home: घर पर करें स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट, चेहरे का खोया नूर आएगा लौट, जानें कैसे?
अगर आपको स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।