Holi Beauty Care: त्‍वचा को डीप क्‍लीन करेंगे गेहूं के आटे से बने ये 3 उबटन

गालों पर लगे होली के रंग आसानी से नहीं छूट रहे हैं, तो आप भी घर पर ही आटे की मदद से उबटन तैयार कर सकती हैं। चलिए, हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं। 

best ubtan for holi festival tips

होली के मौके पर आप खुद को रंग लगने से तो नहीं बचा सकती हैं और बचाना भी नहीं चाहिए, क्योंकि यह त्यौहार साल भर के इंतजार के बाद आता है। मगर एक दिन का त्यौहार आपकी त्‍वचा को प्रभावित करके चला जाता है। कई लोगों को त्वचा पर लगे रंग को हटाने में हफ्ते भर से ज्यादा समय लग जाता है। मगर आप चाहें तो होममेड उबटन तैयार करके आराम से गहरे से गहरा रंग त्‍वचा से निकाल सकती हैं। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि आप घर पर होली के रंग छुड़ाने के लिए कैसे उबटन तैयार कर सकती हैं।

holi festival colours on face

आटे और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में आटा, मुल्तानी मिट्टी, दूध और गुलाब जल आदि को अच्छी तरह से मिक्‍स करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाते वक्त आपको उसे थोड़ा-ृ सा स्क्रब भी करना है। इसके बाद, आप 15 से 20 मिनट तक उसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। आप चाहें तो इस उबटन को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों से रिमूव करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

ब्‍यूटी टिप- अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो मुल्तानी मिट्टी की जगह आपको चंदन इस्तेमाल करना लेना चाहिए।

शहद, आटे और बेसन का उबटन

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आटा
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में आटा, बेसन, शहद और गुलाब जल आदि लें और चेहरे पर लगाएं। चेहरे को थोड़ा स्क्रब करें और फिर 20 मिनट के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर उसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस उबटन को रिमूव करने के बाद आपको चेहरे को डीप मॉइश्चराइज भी करना चाहिए।

ब्यूटी टिप- बेस अगर आपकी स्किन को सूट नहीं करता है, तो आप चावल का आटा भी उबटन में मिक्‍स कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- आंखों में चला जाए होली का रंग तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स

 atta ubtan for holi festival

आटे और ओट्स का उबटन

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच रोल्ड ओट्स
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 चुटकी हल्दी

विधि

एक बाउल में आटा, ओट्स, दही और हल्दी आदि को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करें। इसके बाद आप 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को वॉश कर लें।

ब्‍यूटी टिप- ओट्स के स्थान पर आप कॉफी पाउडर भी इस उबटन में मिक्‍स कर सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP