होली का त्यौहार बस कुछ ही दिन दूर है। रंगों से भरे इस त्यौहार को लोग बड़े जश्न से मनाते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले रंग त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हमें अपने अपनी त्वचा और बालों की देखभाल के प्रति सचेत रहना चाहिए।
होली से पहले ही स्किन और हेयर केयर रूटीन फॉलो करें। खासतौर पर अगर आप नई नई-नवेली दुल्हन हैं तो आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। शादी के बाद यह आपकी पहली होली है? आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रख सकती हैं।
नारियल का तेल
क्या आपने कभी गौर किया है कि पुराने जमाने के लोगों की स्किन और बाल हमेशा अच्छे क्यों होते थे? ऐसा इसलिए क्योंकि वह शुद्ध चीजों का इस्तेमाल करते थे। खासतौर पर उनके ब्यूटी रूटीन में तेल जरूर शामिल होता था।
होली में कुछ ही दिन बाकी हैं। क्या आपकी अभी कुछ समय पहले शादी हुई है? आपकी यह शादी के बाद पहली होली है? ऐसे में आपको अपनी त्वचा और बालों की देखभाल करनी चाहिए। नारियल का तेल त्वचा और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होता है।
रात को चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोने से स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। साथ ही अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह का कोई निशान है तो वह भी हल्का हो जाएगा। केवल चेहरे पर ही नहीं बालों में भी नारियल का तेल लगाएं। अगले दिन हेयर वॉश कर लें।
दूध का करें इस्तेमाल
चेहरे पर एलर्जी न हो, इसके लिए आपको अपनी त्वचा को साफ रखना है। केवल एलर्जी ही नहीं गंदगी के कारण मुंहासे भी होने लगते हैं। इसलिए रोजाना क्लींजिग जरूरी है।
स्किन को साफ करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले क्लींजर के बजाय नेचुरल चीजों को उपयोग कर सकती हैं। चेहरे को साफ रखने के लिए आप क्लींजर के रूप में दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। सुबह रोजाना दूध से चेहरा साफ करें। दूध त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मदद करेगा। आप चाहें तो दूध, हल्दी और बेसन का फेस पैक भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:होली के बाद इस तरह करें स्किन केयर
सनस्क्रीन का करें उपयोग
होली से पहले अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना जरूरी है। यह किरणें त्वचा को डैमेज करती हैं, जिससे त्वचा डल नजर आता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। केवल एक बार नहीं बल्कि आपको समय-समय पर सनस्क्रीन लगाना चाहिए। (सनस्क्रीन से जुड़ी जरूरी बातें)
धूप में बाहर जाने से करीब आधा घंटा पहले क्रीम अप्लाई करें, ताकि यह स्किन में अब्जॉर्ब हो जाए और आपकी त्वचा को डैमेज हो से बचाए रखे।
इसे भी पढ़ें:होली के दौरान त्वचा को दें खास देखभाल, खूबसूरती नहीं होगी कम
इन बातों का रखें ध्यान
- होली के बाद त्वचा पर कुछ दिन एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी।
- ओटमील के इस्तेमाल से त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। अगर रंगों के कारण आपकी स्किन खराब हो गई है तो ओटमील के मिश्रण से नहाएं।
- त्वचा पर हल्दी और बेसन का पेस्ट लगाएं। ऐसा करने से आपकी डैमेज हुई स्किन रिकवर होने लगेगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों