रंगो का त्यौहार होली सभी के जीवन में भी रंग भर देता है। इस दिन सभी के चेहरे पर मुस्कान और चारों तरफ रंग ही रंग नजर आता है। यह रंग त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं क्योंकि इन्हें नेचुरल के बजाय केमिकल से बनाया जाता है। आपने प्री होली स्किन केयर रूटीन के बारे में तो सुना होगा, लेकिन होली के बाद भी आपको अपनी त्वचा को अच्छे से पैंपर करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन टाइप के अनुसार केयर करने का तरीका बताएंगे।
ड्राई स्किन के लिए केयर
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको होली के बाद त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए।
- नहाते वक्त आपको अपनी बॉडी और फेस पर जेंटल मॉइश्चराइजिंग साबु और बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही गर्म पानी से न नहाएं। यह आपके त्वचा में मौजूद नेचुरल ऑयल को खत्म कर देगा, जिससे आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है।
- आप चाहें तो ड्राई स्किन को साफ रखने के लिए हल्दी और चुटकी का पैक भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
- नहाने के तुंरत बाद नम त्वचा पर थिक मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा में मॉइश्चर लॉक हो जाएगा, जिससे आपकी स्किन लंबे समय के लिए हाइड्रेट रहेगी।
ऑयली स्किन
- ऑयली स्किन पर धूल आसानी से चिपक जाती है। इसके कारण त्वचा पर पिंपल आदि हो सकते हैं। इसलिए स्किन को साफ रखें। इसके लिए आपको फोम फेस वॉश का उपयोग करना चाहिए।
- इसके बजाय आप टमाटर और चीनी से भी त्वचा को साफ कर सकती हैं। चेहरा धोने के बाद लाइट मॉइश्चराइज लगाएं।
- त्वचा को अल्कोहल फ्री टोनर से टोन करें। फिर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। (सनस्क्रीन लगाने के फायदे)
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसका कारण यह है कि स्किन बैरियर कमजोर होता है, जिसके कारण रेडनेस, इरिटेश और ड्राईनेस की समस्या आसानी से हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:होली के समय नेचुरल तरीकों से रखें अपनी स्किन का ख्याल, शहनाज हुसैन के इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो
रंगों के कारण डैमेज हुई स्किन
- होली के रंगों के कारण स्किन को बेहद नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आपको कुछ दिनों तक अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। यह आपकी स्किन को हील करने में मदद करेगा।
- हल्दी भी त्वचा के लिए अच्छी मानी जाती है। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जिससे आपकी डैमेज स्किन सही हो सकती है। 1 चम्मच हल्दी में पानी मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- ओटमील बाथ लें। यह आपकी स्किन को कई तरह से फायदा पंहुचाएगा। गुनगुने पानी में 1 कप ओटमील डालें। इसे कुछ देर भिगने दें। अब इस पानी से नहा लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों