30 उम्र पार करते ही हर महिला के शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। उम्र का प्रभाव त्वचा पर भी साफ झलकने लगता है। त्वचा पहले की तरह यूथफुल और सॉफ्ट नहीं रहती। झुर्रियां भी त्वचा की खूबसूरती पर ग्रहण लगाने लगती है। ऐसे में महिलाएं अक्सर बाजार में मिलने वाले मेहंगे एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं। मगर, इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है। ऐसे में अगर आप घर पर ही एंटी-एजिंग बाथ लेती हैं तो आपकी त्वचा को 3 बड़े फायदे हो सकते हैं।
जी हां, आपको एंटी-एजिंग बाथ के लिए केवल दो इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी। आप दूध में शहद मिला कर नहाएं। यह आपकी त्वचा पर अमृत समान काम करेगा और आपको यूथफुल स्किन देगा। चलिए हम आपको इसके 3 बड़े फायदों के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हिप बाथ लें कई बीमारियों को दूर करें
त्वचा हो जाएगी स्मूद
दूध और शहद से त्वचा की बहुत अच्छी सफाई होती है। साथ ही दूध में मौजूद प्रोटीन, फैट और लैकटिक एसिड त्वचा का हाइड्रेटेड और स्मूद बनाए रखता है। इतना ही नहीं यह डेड सेल्स को भी रिमूव करता है। इससे आपकी त्वचा हमेशा यूथफुल बनी रहती हैं और त्वचा में ग्लो भी आ जाता है।स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको जरूरत है अच्छे से नहाने की, इसके लिए यूज़ करें शॉवर फिल्टर
स्किन इन्फेक्शन में मिलेगी राहत
गर्मी के मौसम में धूल-मिट्टी और पसीने के कारण त्वचा पर इन्फेक्शन हो जाता है। ऐसे में यदि आप दूध और शहद से नहाती हैं तो आप इन्फेक्शन से बच सकी हैं। आपको पता दें कि यह मिश्रण एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह त्वचा को हील करता है और उसकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें, नहीं होगी डेड स्किन की समस्या
इसे जरूर पढ़ें: सोना बाथ आपके सौंदर्य और सेहत दोनों का रखती है ख्याल
एंटी-एजिंग
उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे से लेकर शरीर के हर अंग की त्वचा में ढीलापन आने लगता है। झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं। मगर, दूध और शहद से अगर आप नहाती हैं तो आप एजिंग की समस्या को कुछ और समय के लिए रोक सकती हैं। दरअसल, दूध और शहद त्वचा को साफ करने के साथ ही अपनी एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज की जरिए बूढ़ा भी नहीं होने देते हैं। इन शहद को दूध में मिला कर नहाने से आप की त्वचा यंग और ब्यूटिफुल नजर आएगी। खासतौर पर यह त्वचा पर नजर आने वाली फाइन लाइंस को दूर करता है। इतना ही नहीं यह थाइज, हिप्स और अपर आर्म्स में पड़ने वाले cellulite dimples को भी रिड्यूस करता है।ग्लोइंग स्किन और चमकते बाल चाहिए तो नहाने से पहले जान लें ये बात
दूध और शहद से नहाने में त्वचा को कोई भी हानि नहीं पहुंचती है। त्वचा कैसी भी हो इस एंटी-एजिंग बाथ से आपको फायदा ही होगा। तो 15 दिन में या महीने में 1 बार जरूर लें एंटी-एजिंग बाथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों