अगर आप दिन में दो से तीन बार नहाती हैं फिर भी आपकी स्किन की क्वालिटी दिन पर दिन खराब होते जा रही है तो डॉक्टर्स के चक्कर लगाने के बजाय एक बार नहाने का पानी बदल कर देखें। क्योंकि शायद आपको मालूम नहीं कि जिस पानी से शॉवर के जरिए नहा रही हैं वो शायद दूषित हो सकता है। ऐसे में दूषित पानी आपकी स्किन की क्वालिटी को खराब कर सकती है। इसी से बचने के लिए Housejoy कंपनी के कैटेगरी मैनेजर गौरव रंजन शॉवर फिल्टर यूज़ करने की सलाह देते हैं।
गौरव रंजन कहते हैं कि शायद ही किसी को मालूम होता है कि शॉवर से नहाने के दौरान वो दूषित ही पानी से नहाते हैं। पानी में गंदे कण होते हैं जो हमारे हेल्थ और स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं। खासकर तो आजकल हर किसी के यहां जो पानी आता है उसमें क्लोरीन जरूर मिला होता है। ऐसे में क्लोरीनयुक्त पानी से नहाने से स्किन की क्वालिटी खराब हो जाती है। इसी तरह कई जगह के पानी में लैड और मर्करी भी मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव डालते हैं। लेकिन आप शॉवर फिल्टर यूज़ कर इस तरह के दूषित पानी से बच सकती हैं। हम आपको वो 5 कारण बताते हैं जिनकी वजह से आपको शॉवर फिल्टर लगाने चाहिए।
अगर बाल झाड़ते समय कंघी या आपके ब्रश में बहुत ज्यादा बाल रह जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपको बाल झड़ने की समस्या है। और ऐसा क्लोरीनयुक्त पानी से नहाने के कारण ही होता है। पानी में मौजूद पानी hair follicles में सॉल्ट जमा करते हैं जिसके कारण वो ब्लॉक हो जाते हैं और उन्हें न्यूट्रिटेंट्स नहीं मिलते। तो इसके बाद कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा शेम्पू यूज़ करती हैं... क्योंकि पानी से आपके बाल डैमेज हो चुके हैं और अब उन पर किसी भी प्रोडक्ट का असर नहीं होने वाला। ऐसे में शॉवर फिल्टर यूज़ करें। ये फिल्टर शॉवर के दौरान फिल्टर पानी देता है जो आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
जब आप रोज शॉवर लेती हैं तो पानी में मौजूद बैक्टीरिया आफकी स्किन के अंदर जाने लगते हैं जिसके कारण आप बीमार हो जाती हैं। विशेषज्ञ भी क्लोरीनयुक्त पानी को कैंसर का कारण बता चुके हैं। उनका विश्वास है कि पीने से ज्यादा नहाने से ये स्किन में अब्जॉर्व होते हैं। जिसके बाद ये तुरंत ही bloodstream में भी चले जाते हैं। तो जब आप unfiltered water का शॉवर लेती हैं तो इससे आपको कैंसर हो सकता है। अगर कैंसर से बचना चाहती हैं तो आज ही शॉवर फिल्टर अपने शॉवर में इंस्टॉल करा लें और कैंसर से बचें।
अगर आपकी स्किन ड्राय रहती है तो इसका कारण पानी में मौजूद केमिकल्स हो सकते हैं। इन केमिकल्स को शॉवर फिल्टर नैचुरल तौर पर खत्म कर फिल्टर्ड कर देता है औऱ आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
बाथरुम के टाइल्स बहुत जल्दी घिस जाते हैं। ऐसा क्लोरीन की वजह से होता है। पानी में मौजूद क्लोरीन, लैड और मर्करी बाथरुम में लगे टाइल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। जबकि ये शॉवर फिल्टर बाथरुम के सुंदर टाइल्स को भी बचाने का काम करता है।
अभी ठंड में तो आप गर्म पानी से ही नहाती होंगी। गर्मी में भी थकान दूर करने के लिए गुनगुने पानी से नहाना पसंद करती होंगी। ऐसे में गर्म पानी में मौजूद केमिकल्स vaporize होकर वातावरण में मिकस् हो जाते हैं जिससे घर की वायु प्रदुषित हो जाती है। जो आपको सांस की बीमारी दे सकती हैं। ऐसे में शॉवर फिल्टर यूज़ करें और पानी के केमिकल्स से छुटकारा पाएं।
देखा एक शॉवर फिल्टर आपको और आपकी स्किन को भी हेल्दी रखेगी और कैंसर से भी बचाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।