सिर्फ 2 मिनट के 2 घरेलू नुस्खों से तैयार करें डी-टैन फेस मास्क

धूप से चेहरा काला पड़ गया है तो अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए ये डी-टैन फेस मास्क ट्राई करके देखें।

 
face mask glowing skin

सन टैन एक ऐसी दिक्कत है जो गर्मियां अपने साथ लेकर आती है। सन में एक्सपोजर के चलते हमारी त्वचा काली पड़ जाती है, उसमें जलन होने लगती है और त्वचा में पैचेस होने लगता है। यह कई बार सेंसिटिव होने के कारण दर्दभरा होता है, जिसकी देखभाल आपको बड़ी सोच समझकर करनी पड़ती है। लेकिन फिर चेहरे के कालेपन का क्या करें?

हम आपको आज ऐसे डी-टैन फेस मास्क बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा का रंग भी हल्का होगा और चेहरे पर निखार भी आएगा। वैसे आपको बता दें कि एक सन टैन को कम होने में करीब-करीब 10 दिन लगते हैं और पूरी तरह से हटने में एक महीने का समय लगता है।

सन टैन न हो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले ही बचाव करके रखें। त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएं और धूप में बाहर निकलें तो स्कार्फ आदि जरूर लगाएं। मगर अभी हम आपको 2 मिनट में तैयार होने वाले सिर्फ दो फेस मास्क के बारे में बताते हैं।

संतरे के छिलके और दूध से बनाएं फेस मास्क

orange peel mask for sun tan removal

संतरे के छिलके में हेस्परिडिन नाम का एक प्लांट-बेस्ड केमिकल होता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है, जो फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं और त्वचा की रक्षा करने में मदद करते हैं। यह त्वचा में निखार लाने का काम करता है और त्वाच को साफ करता है।

क्या चाहिए-

  • 1 संतरे का छिलका
  • 2 चम्मच दूध
  • 1 चम्मच गुलाब जल

क्या करें-

  • संतरे के छिलके को साफ करके ग्राइंडर में पीस लें।
  • अब इसे एक कटोरी में निकालकर इसमें दूध और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अपने चेहरे को पहले साफ करें और फिर इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसके बाद इसे 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और निर्धारित समय पर चेहरे को धो लें।
  • इस मास्क को आप हफ्ते में 1 बार ट्राई कर सकते हैं। इससे चेहरे का कालापन हल्का होने में मदद मिलेगी और निखार भी आएगा।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल फेस मास्क

multani mitti aloe vera face mask sun tan removal

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है और जलन और सूजन वाली त्वचा को शांत करने में मदद करती है। यह आपकी त्वचा से एक्सेस तेल, अशुद्धियों और डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में मदद करता है। यह चेहरे के रंग को हल्का भी करता है।

क्या चाहिए-

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

क्या करें-

  • सबसे पहले ये सामग्री इकट्ठा कर लें।
  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • आप इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं।

आप इन दो घरेलू नुस्खों को आजमाकर जरूर देखें। 2 मिनट में तैयार होने वाले ये फेस मास्क आपके चेहरे के कालेपन को हल्का करेंगे। अगर आप कुछ नए फेस मास्क के बारे में जानते हैं, तो हमें भी बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी संबंधी ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP