गर्मियों के मौसम में त्वचा बहुत अधिक प्रभावित होती है। केवल पसीना ही नहीं बल्कि इस मौसम में धूल-मिट्टी के कारण त्वचा में डेड स्किन की परत जमने लग जाती है। डेड स्किन के कारण चेहरे पर कालापन नजर आने लगता है और त्वचा खुरदरी हो जाती है।
ऐसे में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कुछ घरेलू सामग्रियों से बने फेस स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इन सभी स्क्रब्स को बनाना बहुत ही आसान है और यह त्वचा को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग भी बनाते हैं।
यदि आप भी डेड स्किन की समस्या से परेशान हैं तो आपको भी एक बार नीचे बताए गए होममेड स्क्रब को अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
चीनी का स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ग्रीन-टी
- 1 बड़ा चम्मच चीनी
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले एक पैन में पानी को उबालें और उसमें ग्रीन-टी डालें।
- अब इसमें ग्रीन-टी डालें और जब ग्रीन-टी पक जाए, तब पैन को आंच पर से उतार लें।
- अब जब पानी ठंडा हो जाए तब उसे एक बॉटल में भर लें। इस पानी को फ्रिज में स्टोर कर लें।
- जब भी आप स्क्रब तैयार करें इस पानी का प्रयोग करें।
- अब आपको ग्रीन-टी के पानी में चीनी और शहद मिक्स करना होगा।
- फिर आप इससे चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं।
टिप-
- यह स्क्रब ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है।
- चीनी एक बहुत ही अच्छी स्किन एक्सफोलिएटर होती है।
पपीते का स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच पपीते का पल्प
- 1 बड़ा चम्मच ओट्स
विधि
- सबसे पहले पपीते की एक-दो फांक को मैश कर लें।
- अब इस पपीते के पल्प में ओट्स डालें।
- फिर इस मिश्रण से चेहरे को 2 मिनट स्क्रब करें।
- अगर आप चाहें तो ओट्स को पीस भी सकती हैं।
- साथ ही आप इस मिश्रण में थोड़ा सा दूध भी मिक्स कर सकती हैं।
टिप-
- अगर आपकी त्वचा में मुंहासे हो रहे हैं तो आपको इस स्क्रब का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा में निखार और चमक लाते हैं।

संतरे के छिलके का स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच रॉ मिल्क
- 5 ड्रॉप्स नारियल का तेल
विधि
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर (संतरे के छिलके का इस्तेमाल) बना लें।
- अब आप एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर लें और उसमें रॉ मिल्क और नारियल का तेल डालें।
- अब इस मिश्रण से चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें।
- इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।
टिप-
- संतरे के छिलके के स्क्रब से चेहरे पर चिपकी डेड स्किन की परत तो हट ही जाती है, साथ ही चेहरे पर चमक भी आ जाती है।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो रॉ मिल्क की जगह आप दही का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको ऊपर बताए गए इन स्क्रब्स का इस्तेमाल करने से पहले किसी त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock,Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों