herzindagi
tarbooj detan

घर पर बने इस 'De-Tan' फेस पैक से दूर करें चेहरे का कालापन

टैनिंग की वजह से चेहरे पर कालापन आ गया है तो परेशान न हों बल्कि एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस होममेड डी-टैन फेस पैक को ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-04-27, 11:58 IST

गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्‍या बेहद आम है। खासतौर पर यदि आप तेज धूप में घर से बाहर निकलती हैं तो आपको टैनिंग की समस्‍या से जूझना पड़ सकता है। हालांकि, टैनिंग के डर से घर पर बैठा नहीं जा सकता है मगर इससे बचने के उपाय जरूर अपनाए जा सकते हैं।

बाजार में आपको टैनिंग दूर करने के बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे लेकिन यदि आप नेचुरल तरीका तलाश रही हैं तो आपको एक बार एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए डी-टैन फेस पैक को घर पर बना कर जरूर ट्राई करना चाहिए। तरबूज से तैयार किया गया यह डी-टैन फेस पैक आपकी त्‍वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचा सकता है।

चलिए हम आपको इसके फायदे और बनाने की आसान विधि बताते हैं-

de tan face pack at home easy steps

तरबूज में मौजूद पोषक तत्‍व-

  1. त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
  2. त्‍वचा के लिए अच्‍छा नेचुरल मॉइश्‍चराइजर है।
  3. तरबूज में विटामिन-ए होता है, जो ओपन पोर्स की समस्‍या को दूर करने के लिए बेस्‍ट होता है।
  4. तरबूज में विटामिन-सी भी होता है, जो त्‍वचा के रंग को निखारता है।
  5. इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स त्‍वचा को एजिंग की समस्‍या से बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Summer Skin Care: त्‍वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं 'Watermelon Gel '

होमेमेड डी-टैन फेस पैक-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच तरबूज
  • 1 छोटा चम्‍मच तरबूज के बीज
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • सबसे पहले तरबूज से उसके बीज निकाल लें।
  • अब तरबूज के बीज को अच्‍छी तरह से पीस लें।
  • अब एक बाउल लें और उसमें तरबूज, तरबूज के बीज का पेस्‍ट और शहद मिक्‍स करें।
  • अब एक ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • 20 मिनट बाद आप चेहरे को नॉर्मल वॉटर से वॉश कर लें।
  • यदि आप इस होममेड डी-टैन फेस पैक का इस्‍तेमाल हर 5 दिन में एक बार करेंगी तो आपको इसका अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।

de tan face pack at home tips

डी-टैन फेस पैक के फायदे-

  • तरबूज में कई तरह के पोषक तत्‍व होते हैं। इसमें लाइकोपीन नामक एक एंटीऑक्‍सीडेंट होता है, जो त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर इस डी-टैन फेस पैक को लगाने से त्‍वचा में अनोखा ग्‍लो और चमक आ जाती है।
  • तरबूज के बीज भी स्किन क्लिंजर की तरह काम करते हैं। इसमें जिंक, फैटी एसिड और मैग्‍नीशियम जैसे तत्‍व मौजूद होते हैं, जो त्‍वचा पर दिखने वाले एजिंग के प्रभाव को कम करते हैं और त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखते हैं। वहीं तरबूज के बीज सनबर्न की समस्‍या को भी कम करते हैं।
  • शहद एंटीबैक्‍टीरियल होता है। यह त्‍वचा पर कील-मुंहासों की समस्‍या नहीं होने देता है। साथ ही यह एंटीइंफ्लेमेटरी होता है, यदि मुंहासों की वजह से चेहरे पर सूजन आ जाए तो शहद लगाने से यह कम हो जाती है। शहद त्‍वाचा के लिए सबसे अच्‍छा नेचुरल मॉइश्‍चराइजर होता है। इसमें मौजूद हुमेक्‍टैंट और एमोलिएंट त्‍वचा को ड्राई नहीं होने देते हैं।

किस स्किन के लिए बेस्‍ट है यह डी-टैन फेस पैक

अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो यह डी-टैन फेस पैक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आप यह डी-टैन फेस पैक का इस्‍तेमाल तो कर सकती हैं मगर आपको इस पैक में आधा चम्‍मच नींबू का रस भी मिक्‍स कर लेना चाहिए। इससे त्‍वचा से निकलने वाला ऑयल नियंत्रित रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: अच्‍छा और मीठा तरबूज चुनने के आसान टिप्‍स जानें

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।