गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या बेहद आम है। खासतौर पर यदि आप तेज धूप में घर से बाहर निकलती हैं तो आपको टैनिंग की समस्या से जूझना पड़ सकता है। हालांकि, टैनिंग के डर से घर पर बैठा नहीं जा सकता है मगर इससे बचने के उपाय जरूर अपनाए जा सकते हैं।
बाजार में आपको टैनिंग दूर करने के बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे लेकिन यदि आप नेचुरल तरीका तलाश रही हैं तो आपको एक बार एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए डी-टैन फेस पैक को घर पर बना कर जरूर ट्राई करना चाहिए। तरबूज से तैयार किया गया यह डी-टैन फेस पैक आपकी त्वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचा सकता है।
चलिए हम आपको इसके फायदे और बनाने की आसान विधि बताते हैं-
तरबूज में मौजूद पोषक तत्व-
- त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
- त्वचा के लिए अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है।
- तरबूज में विटामिन-ए होता है, जो ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए बेस्ट होता है।
- तरबूज में विटामिन-सी भी होता है, जो त्वचा के रंग को निखारता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को एजिंग की समस्या से बचाता है।
होमेमेड डी-टैन फेस पैक-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच तरबूज
- 1 छोटा चम्मच तरबूज के बीज
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले तरबूज से उसके बीज निकाल लें।
- अब तरबूज के बीज को अच्छी तरह से पीस लें।
- अब एक बाउल लें और उसमें तरबूज, तरबूज के बीज का पेस्ट और शहद मिक्स करें।
- अब एक ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- 20 मिनट बाद आप चेहरे को नॉर्मल वॉटर से वॉश कर लें।
- यदि आप इस होममेड डी-टैन फेस पैक का इस्तेमाल हर 5 दिन में एक बार करेंगी तो आपको इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

डी-टैन फेस पैक के फायदे-
- तरबूज में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसमें लाइकोपीन नामक एक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर इस डी-टैन फेस पैक को लगाने से त्वचा में अनोखा ग्लो और चमक आ जाती है।
- तरबूज के बीज भी स्किन क्लिंजर की तरह काम करते हैं। इसमें जिंक, फैटी एसिड और मैग्नीशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर दिखने वाले एजिंग के प्रभाव को कम करते हैं और त्वचा को यूथफुल बनाए रखते हैं। वहीं तरबूज के बीज सनबर्न की समस्या को भी कम करते हैं।
- शहद एंटीबैक्टीरियल होता है। यह त्वचा पर कील-मुंहासों की समस्या नहीं होने देता है। साथ ही यह एंटीइंफ्लेमेटरी होता है, यदि मुंहासों की वजह से चेहरे पर सूजन आ जाए तो शहद लगाने से यह कम हो जाती है। शहद त्वाचा के लिए सबसे अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। इसमें मौजूद हुमेक्टैंट और एमोलिएंट त्वचा को ड्राई नहीं होने देते हैं।
किस स्किन के लिए बेस्ट है यह डी-टैन फेस पैक
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो यह डी-टैन फेस पैक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप यह डी-टैन फेस पैक का इस्तेमाल तो कर सकती हैं मगर आपको इस पैक में आधा चम्मच नींबू का रस भी मिक्स कर लेना चाहिए। इससे त्वचा से निकलने वाला ऑयल नियंत्रित रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: अच्छा और मीठा तरबूज चुनने के आसान टिप्स जानें
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों