herzindagi
under  eye  dark  circles hacks

आंखों के नीचे के काले घेरों को कम और ढीली त्‍वचा में कसाव लाएंगे एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप के ये 2 घरेलू नुस्‍खे

आंखों की सही देखभाल करने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए ये 2 घरेलू नुस्‍खे। 
Editorial
Updated:- 2020-09-09, 12:27 IST

चेहरे की त्‍वचा के साथ-साथ हमें अपनी आंखों के आस-पास की त्‍वचा पर भी ध्‍यान देना चाहिए। कई बार ऐसा होता है, जब चेहरा तो चमक रहा होता है, मगर आंखों के डार्क सर्कल सुंदरता को प्रभावित करने लगते हैं। इतना ही नहीं, आंखों के आस-पास की त्‍वचा की सही देखभाल न की जाए तो यह ढीली पड़ने लगती है, जिससे झुर्रियां आने लगती हैं। 

बाजार में आपको बहुत सारी अंडर आई क्रीम मिल जाएंगी, जो काले घेरों को दूर करने का दावा करती हैं। मगर यदि आप इस समस्‍या को दूर करने के लिए कोई आसान घरेलू नुस्‍खा तलाश रही हैं तो आपको एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इन आसान नुस्‍खों को जरूर ट्राई करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें: 50 साल की उम्र में भी ग्‍लोइंग त्‍वचा चाहिए तो एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप के इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाएं

 under  eye  dark  circles tricks tips

आलू और पुदीना आई पैक

सामग्री 

  • 1 आलू 
  • 4-5 पुदीने के पत्‍ते 

विधि 

  • आलू को धो कर छील लें और उसका रस निकाल लें। 
  • पुदीने के पत्‍तों को भी धो कर पीस लें और उसका रस निकाल लें। 
  • आलू और पुदीने के रस को एक बाउल में मिला लें। 
  • अब दो कॉटन पेड्स लें और रस के इस मिश्रण में उन्‍हें डिप करें। 
  • इसके बाद इन कॉटन पैड्स को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। 
  • फिर इन पैड्स को आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • ऐसा रोज करने से आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे कम हो जाएंगे और त्‍वचा का ढीलापन भी खत्‍म हो जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: 50 साल की उम्र में भी सलमान खान की ये हीरोइन दिखती है बेहद यंग, जानें खूबसूरती का राज

त्‍वचा के लिए आलू के फायदे 

  • आलू एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। त्‍वचा पर यदि किसी वजह से सूजन आई हुई है तो आलू का रस लगाने से वह कम हो जाती है। 
  • आलू विटामिन- C का भी अच्‍छा सोर्स होता है। इसका रस त्‍वचा पर लगाने से निखार आता है, साथ ही झुर्रियां भी कम हो जाती हैं। 
  • आलू में विटामिन-E भी पाया जाता है। त्‍वचा पर पड़े डार्क स्‍पॉट्स और डार्क सर्कल को हटाने में आलू का रस काफी मदद करता है। 

त्‍वचा के लिए पुदीना के फायदे

  • पुदीना में फाइटोन्यूट्रिएन्ट्स और एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो त्‍वचा पर पड़े दाग-धब्‍बों (त्‍वचा पर पड़े दाग-धब्‍बों का घरेलू उपचार) को कम करते हैं और उसे चमकदार भी बनाते हैं। 
  • पुदीने का रस त्‍वचा पर लगाने से त्‍वचा का ढीलापन भी कम होता है, साथ ही त्‍वचा पर पड़ रही झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं। 
  • पुदीना एंटीबैक्‍टीरियल भी होता है। इसका रस त्‍वचा पर लगाने से किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba) onSep 6, 2020 at 12:03am PDT

 

गाजर, अंडा और एलोवेरा जैल आई पैक

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच गाजर का जूस 
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जैल 
  • 1 छोटा चम्‍मच अंडे का सफेद भाग 

विधि 

  • सबसे पहले गाजर को धो लें और उसका जूस निकाल लें। 
  • इसके बाद एलोवेरा की पत्‍ती से जैल को अलग कर लें। 
  • फिर अंडे के सफेद भाग को अलग करके एक बाउल में निकाल लें। 
  • इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और ब्रश की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। 
  • 15-20 मिनट तक इस पैके को लगा रहने दें और उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश करें। 
  • यदि आप हफ्ते में 2 बार भी यह पैक लगाती हैं तो आपके डार्क सर्कल्‍स कम हो जाएंगे और त्‍वचा में कसाव भी आ जाएगा। 

त्‍वचा के लिए एलोवेरा के फायदे 

  • यह एक औषधीय पौधा होता है। एंटीइन्‍फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा त्‍वचा पर किसी भी प्रकार के संक्रमण को होने से रोकता है।
  • डार्क स्‍पॉट्स और अंडर आई डार्क सर्कल (अंडर आई डार्क सर्कल का घरेलू उपचार) को दूर करने में भी एलोवेरा जैल काफी फायदेमंद हैं। 
  • एलोवेरा में फाइब्रोब्लास्ट्स नामक सेल्‍स होते हैं, इससे त्‍वचा में मेलेनिन नहीं बनता है और त्‍वचा टैन होने से भी बच जाती है। 
  • कई बार काले घेरों की वजह स्किन का डीहाइड्रेटेड होना होता है। अगर आप आंखों के नीचे एलोवेरा जैल लगाएंगी तो वहां की त्‍वचा हमेशा ही हाइड्रेटेड रहेगी। 

 

त्‍वचा के लिए गाजर के फायदे 

  • आंखों के लिए गाजर का जूस पीना और आंखों के नीचे की त्‍वचा पर लगाना, दोनों ही तरह से फायदेमंद होता है। गाजर में विटामिन-C भरपूर मात्रा में होता है। आंखों के काले घेरे कम करने के लिए गाजर के रस का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 
  • गाजर में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं। इसका रस त्‍वचा पर लगाने से रूखापन, झुर्रियां और पिगमेंटेशन जैसी समस्‍याएं खत्‍म हो जाती हैं। 

त्‍वचा के लिए एग व्‍हाइट के फायदे 

अंडे का सफेद भाग त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। खासतौर पर यह स्किन टाइटनिंग के घरेलू उपचार के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। आंखों के नीचे की त्‍वचा ढीली पड़ गई है तो आप नियमित रूप से अंडे के सफेद भाग का पैक लगा सकती हैं। 

 

कैसा लगे आपको एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप के ये 2 घरेलू नुस्‍खे? हमें जरूर बताइएगा। अगर आप इसी तरह के आसान ब्‍यूटी हैक्‍स जानना चाहती हैं तो पढ़ती रहे हरजिंदगी।  

Image Credit: Sheeba Akashdeep Sabir/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।