जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे त्वचा की चमक, कसाव और रंग भी प्रभावित होने लगता है। खासतौर पर उम्र के 50वें पड़ाव पर पहुंचते ही त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है, जो आपको बूढ़ा दर्शाती हैं। अगर आप उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी त्वचा को यूथफुल रखना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस आसान से नुस्खे को आजमा सकती हैं।
शीबा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे बचपन में उनकी मां उन्हें चेहरे पर टमाटर और दही का पेस्ट लगाने के लिए दिया करती थीं। साथ ही शीबा इस पेस्ट के बेनिफिट्स और बनाने की विधि भी बता रही हैं।
टमाटर को मिक्सी में पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लें और उसमें दही मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन और हाथ पर लगाएं। शीबा कहती हैं, 'आप चाहें तो इस पैक को पूरी बॉडी पर लगा सकती हैं क्योंकि इससे त्वचा डी-टैन होती है और ग्लोइंग इफैक्ट आता है। इस पैक को एक घंटे लगा रहने दें और उसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।'
इसे जरूर पढ़ें: 50 साल की उम्र में भी सलमान खान की ये हीरोइन दिखती है बेहद यंग, जानें खूबसूरती का राज
इतना ही नहीं, शीबा इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने का तरीका भी बताती हैं। वह कहती हैं, 'एक टमाटर के टुकड़े को लें और उसे इस पेस्ट में डिप करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इससे आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है, जिससे चेहरे पर चमक आती है। वहीं डेड स्किन की परत भी आसानी से रिमूव हो जाती है।'
इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान की हीरोइन शीबा 50 की उम्र में भी हैं इतनी फिट, जानें उनका सीक्रेट
कैसा लगा आपको एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप का यह घरेलू नुस्खा? हमें जरूर बताइएगा। अगर आप इसी तरह के आसान ब्यूटी हैक्स जानना चाहती हैं तो पढ़ती रहे हरजिंदगी।
Image Credit: Sheeba Akashdeep Sabir/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।