Tulsi Plant | तुलसी एक ऐसा पवित्र पौधा है जिसे घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। वास्तु और ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा समृद्धि बनी रहती है।
इसके कई आध्यात्मिक और स्वास्थ्य लाभ हैं और इसकी सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली को बनाए रखने के लिए, कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको तुलसी के पौधे के साथ करने से बचना चाहिए।
इस पौधे को किसी भी गंदे स्थान पर रखने से बचने के साथ इसके आस-पास कूड़ा कचड़ा न इकठ्ठा हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही वास्तु में कई ऐसी बातें हैं जिनका हमें तुलसी के पौधे के साथ ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि तुलसी के पौधे के साथ आपको क्या नहीं करना चाहिए जिससे घर की समृद्धि बनी रहे।
इस समय न तोड़ें तुलसी की पत्तियां (Where to plant Tulsi at home as per Vastu)
वास्तु की मानें तो तुलसी की पत्तियां कभी भी रात के समय नहीं तोड़नी चाहिए इससे घर में वास्तु दोष के साथ कई समस्याएं भी आ सकती हैं। आमतौर पर सूर्यास्त के बाद से ही तुलसी के पत्ते न तोड़ने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह पौधा रात के समय आराम करता है और इसके इस समय स्पर्श से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं और घर में धन हानि हो सकती है।
इसके अलावा मान्यता यह भी है कि तुलसी की पत्तियां कभी भी गंदे हाथों और अपवित्र शरीर के साथ नहीं तोड़नी चाहिए। जब भी आप तुलसी तोड़ें हाथों को साफ़ कर लें और स्नान करने के बाद साफ़ वस्त्रों में ही तुलसी का स्पर्श करें।
इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में कौन सी तुलसी लगाना है ज्यादा शुभ?
इन दिनों में न तोड़ें तुलसी की पत्तियां (Why Tulsi is not plucked on Sunday)
वास्तु की मानें तो तुलसी की पत्तियों को कुछ विशेष दिनों में नहीं तोडना चाहिए। इस पौधे की पत्तियां रविवार, मंगलवार और एकादशी के दिन नहीं तोड़नी चाहिए। इसके साथ ही इन दिनों में तुलसी में जल चढ़ाने की भी मनाही होती है।
आपको रात के समय भी तुलसी में जल देने से बचना चाहिए। इसके साथ ही आपको किसी भी ग्रहण जैसे चंद्र या सूर्य ग्रहण के दौरान भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। यदि आप इसका पालन नहीं करती हैं तो घर में वास्तु दोष आने के साथ ज्योतिष से जुड़े कई नुकसान भी हो सकते हैं। When should we not touch the Tulsi plant
इस दिशा में न रखें तुलसी का पौधा (Which direction is good for Tulsi plant)
वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे (तुलसी का पौधा लगाते हुए ध्यान रखें ये बातें) को कभी भी दक्षिण, दक्षिण -पश्चिम, पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए, इससे घर में वास्तु दोष हो सकता है। तुलसी के पौधे को कभी ही घर की छत में नहीं रखना चाहिए।
कोशिश करें कि इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में और घर के आंगन में लगाएं। इस पौधे को आप घर के मंदिर के पास भी रख सकती हैं। इसके साथ ही कभी भी तुलसी का पौधा आपको अंधेरे स्थान पर नहीं रखना चाहिए, इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकते हैं।
इन स्थानों में न रखें तुलसी का पौधा (can we keep tulsi plant in front of main door)
तुलसी के पौधे को आपको घर की छत के साथ-साथ कभी भी घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए। इसे कभी भी ऐसे स्थान पर न रखें जहां शिवलिंग या गणपति स्थापित हों। कभी भी तुलसी के गमले में शिवलिंग न रखें और तुलसी लगाते समय ध्यान रखें कि उसके गमले में गणपति का चित्र न अंकित हो।
तुलसी का पौधा घर की बालकनी में रखना भी शुभ होता है। तुलसी के पौधे के आस-पास कभी भी जूते -चप्पल भी नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से आपको कई नुकसान हो सकते हैं और घर का बस्तु बिगड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें
तुलसी के सूखे पौधे के साथ न करें ये काम (What to do if your Tulsi plant dried)
तुलसी के सूखे पौधे (तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्या करें) को भी वास्तु और ज्योतिष में पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि इसका पौधा सूख जाने के बाद आप कूड़े में या किसी गलत जगह पर फेंक देती हैं तो आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।
यही नहीं इससे आपके घर में वास्तु दोष भी हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के सूखे पौधे को किसी शुभ दिन में ही घर के बाहर करना चाहिए जैसे आप इसे शुक्रवार के दिन घर से बाहर किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर सकती हैं या फिर किसी पेड़ के नीचे रख सकती हैं। ध्यान रखें कि आपको सूखे पौधे को हटाने के बाद तुरंत ही घर में नया तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।
घर की सुख -समृद्धि बनाए रखने के लिए आपको यहां बताई कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए और भूलकर भी इससे जुड़ी वास्तु की गलतियां नहीं करनी चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों