Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें

Vastu Tips For Tulsi Plant: वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे के पास आपको कभी भी यहां बताई चीजें नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ये धन हानि का कारण बन सकती हैं। 

 

Samvida Tiwari
tulsi plant vastu tips for prosperity

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उसमें कभी भी कोई परेशानियां नहीं आती हैं। वहीं यदि तुलसी का पौधा बिना किसी कारण के ही सूख जाता है तो यह घर में होने वाले नुकसानों और समस्याओं की ओर संकेत करता है। तुलसी का पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ घर की समृद्धि के लिए भी लाभदायक माना जाता है।

लगभग सभी हिन्दू घरों में तुलसी का पौधा होना अनिवार्य माना जाता है। लेकिन तुलसी का पौधा लगाने के कुछ वास्तु नियम हैं जो हमेशा ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है जिससे घर की खुशहाली बनी रहे।

साथ ही, तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजों को रखने की मनाही होती है और ऐसा माना जाता है कि यदि ये चीजें इस पौधे के आस-पास राखी जाती हैं तो ये बहुत जल्द ही सूख जाता है और घर में कंगाली आ सकती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि तुलसी के पौधे के आस-पास आपको कौन सी चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।

तुलसी के पौधे के आसपास न रखें कूड़ादान

tulsi plant vastu for home

तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसलिए यदि आप इस पौधे के आस पास गंदगी रखते हैं तो ये आपके लिए अच्छा नहीं है। वास्तु की मानें तो इस पौधे के आस-पास कूड़ा या कचरा नहीं रखना चाहिए। तुलसी को विष्णु प्रिया माना जाता है और किसी भी तरह की गन्दगी यदि तुलसी के गमले के आस-पास होती है तो ये आर्थिक हानि का कारण बन सकती है। इसलिए कभी भी तुलसी के गमले के आस-पास कूड़ादान न रखें।

इसे जरूर पढ़ें: घर की इन 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें तुलसी का पौधा, हो सकते हैं कंगाल


तुलसी के पास न रखें जूते चप्पल

यदि आप तुलसी के पौधे के आस-पास भी जूते या चप्पल रखते हैं तो ये आपके जीवन में दुखों का कारण बन सकता है। तुलसी को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। इसलिए तुलसी के पौधे के पास जूते या चप्पल रखने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं और ऐसे घर में कंगाली आने से कोई भी रोक नहीं सकता है। इस पौधे को वास्तु के अनुसार न रखने से भगवान विष्णु भी नाराज हो जाते हैं।

तुलसी के पास न रखें शिवलिंग

never keep shivling in tulsi plant

कई लोग तुलसी के गमले में शिवलिंग रख देते हैं और वहीं तुलसी और शिवलिंग का पूजन करते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार कभी ही तुलसी के पौधे में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। दरअसल तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था और वह जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी। लेकिन जालंधर के अत्याचार को देखकर भगवान शिव ने उसे मार दिया। तभी से शिव जी को तुलसी दल न चढाने की सलाह दी जाती है और इसी वजह से तुलसी के पौधे में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी के पौधे में चढ़ाएं सिर्फ ये एक चीज, होगी धन की वर्षा

तुलसी के पास न रखें गणपति की मूर्ति

never place ganpati in tulsi plant

एक पौराणिक कथा के अनुसार एक दिन तुलसी देवी गंगा घाट के किनारे से गुजर रही थीं और उस समय गणपति जी वहां पर ध्यान कर रहे थे, गणेश जी को देखते ही तुलसी ने उनसे शादी की इच्छा जागृत की, लेकिन गणेश जी ने ऐसा करने से मना कर दिया और उन्हें श्राप दिया कि उनकी दो शादियां होंगी। लेकिन तुलसी के श्राप की वजह से गणेश जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल वर्जित है। इसलिए यदि आप तुलसी के पौधे के साथ लक्ष्मी जी की मूर्ति रख रही हैं तो जरूर ध्यान दें कि आपको गणेश जी की मूर्ति इस पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए।

यदि आप तुलसी के पौधे के लिए ये वास्तु टिप्स ध्यान में रखती हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि आती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com