image

पीले रंग के कपड़े में बांधकर ही क्यों पहनी जाती है हल्दी की गांठ? पंडित से जानें इसके पीछे की वजह

भारतीय परंपराओं में हल्दी की गांठ को हर एक छोटे-बड़े शुभ और मांगलिक कार्य में उपयोग किया जाता है। हल्दी की गांठ शुभता, समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है। अगर आप हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधते हैं, तो इसका शुभ प्रभाव अधिक होता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 16:24 IST

हिंदू धर्म में संस्कृति और परंपराएं सदियों से चली जा रही है। साथ ये अपने भीतर गहरे अर्थ और वैज्ञानिक महत्व को समेटे हुए हैं, कि इसके बारे में जानकर हैरानी होती है। कोई शुभ कार्य के दौरान या शादी-विवाह के समय होने वाले हर छोटे से छोटे रीति-रिवाज के पीछे कोई न कोई वजह जरूर छिपी होती है, जिसका शास्त्रों और हमारे पूर्वज इसे लेकर बहुत ही संवेदनशील है। लेकिन बदलते समय और दौर में कई सारी रस्में फैशन की वजह से पीछे छूटती जा रही है। घर में शादी के दौरान हम सभी ने यह जरूर देखा होगा कि दुल्हन और दुल्हे के हाथ के ऊपर पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बंधी जाती है। साथ ही पूजा-पाठ में और शुभ कार्यों के दौरान हल्दी का इस्तेमाल गांठ या कपड़े में बांधकर किया जाता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। चलिए ज्योतिषीय उदित नारायण त्रिपाठी से जानते हैं कि किसी और रंग के कपड़े के बजाय पीले रंग के कपड़े में ही हल्दी की गांठ क्यों बांधी जाती है।

पीले कपड़े में ही क्यों बंधी जाती है हल्दी?

Astrological importance of turmeric

हल्दी की गांठ को बांधने के लिए पीले रंग कपड़े का इस्तेमाल करना न केवल अच्छा बल्कि यह कई ज्योतिष कारणों से शुभ भी होता है। इस बारे में जब हमने उदित नारायण त्रिपाठी से पूछा तब उन्होंने बताया ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बृहस्पति ग्रह का संबंध पीले रंग से है। साथ ही बृहस्पति को धन, विवाह,संतान और अच्छे भाग्य का कारक माना जाता है। अब ऐसे में जब हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बंधा जाता है, तो इसका प्रभाव बढ़ जाता है।कुंडली में कमजोर बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर धारण करना शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- गुरुवार के दिन घर की चौखट पर रखें ये एक चीज, सुख-समृद्धि के साथ होगी धन वृद्धि

शुभ काम में क्यों किया जाता है हल्दी की गांठ का इस्तेमाल?

Lord Vishnu and turmeric

हल्दी की गांठ का इस्तेमाल सिर्फ एक परंपरा नहीं है बल्कि इसके पीछे गहरे धार्मिक ज्योतिष और वैज्ञानिक कारण भी छिपे हैं। हिंदू धर्म में हल्दी का प्रयोग मांगलिक कार्य में करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके पीछे का कारण न केवल परंपरा बल्कि धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक कारण छिपे हैं। हल्दी की गांठ का उपयोग करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है, जिससे जीवन में शुभता और सकारात्मकता आती है। शुभ कार्य में इसका इस्तेमाल करने से इन देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही कार्य निर्विघ्न संपन्न और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

हल्दी की गांठ किस चीज का प्रतीक है?

Yellow cloth significance

हल्दी की गांठ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को हल्दी को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिससे जातक के पास धन, वैभव, सम्पन्नता और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। आमतौर पर हल्दी को शुभता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- गुरुवार के दिन केले के पेड़ में पीला कपड़ा बांधने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;