punjabi wedding traditions

Punjabi Wedding: पंजाबी शादी में क्यों दुल्हन तोड़ती है अपने कलीरे? जानें इसका महत्व

भारत देश में अनेकों सभ्यताएं और संस्कृतियां हैं। साथ ही, अनेकों प्रांत भी हैं। हर प्रांत में शादी से जुड़े अलग-अलग रीति रिवाज निभाए जाते हैं। ऐसा ही एक रिवाज है पंजाबी शादी का। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 14:15 IST

Marriage Rituals: भारत देश में अनेकों सभ्यताएं और संस्कृतियां हैं। साथ ही, अनेकों प्रांत भी हैं। 

हर प्रांत में अलग-अलग रीति रिवाज निभाए जाते हैं और खास बात यह कि हर रिवाज का महत्व है।

हर रीति और रिवाज के पीछे एक विशेष महत्व और उससे जुड़ी कई लोक मान्यताएं सम्मिलित हैं।

ठीक ऐसे ही पंजाबी शादी में भी एक रिवाज है जो बहुत ही दिलचस्प और हटकर माना जाता है।

इस रिवाज के मुताबिक पंजाबी दुल्हन अपनी शादी में कलीरे तोड़ती है जो बहुत शुभ होता है।

जब हमने ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा कि इस रिवाज को किस कारण से किया जाता है।

तब हमारे एक्सपर्ट ने हमें कलीरे तोड़ें से जुड़ी रोचक बात बताते हुए इसका महत्व समझाया।

आइये जानते हैं कि आखिर क्यों पंजाबी दुल्हन अपनी शादी में कलीरे तोड़ती है। 

पंजाबी शादी में क्या है कलीरे का महत्व (What is the Significance of Kalire in Punjabi Wedding?)

What is the Significance of Kalire in Punjabi Wedding

  • पंजाबी शादी में कलीरे को बहुत खास माना जाता है। कलीरे सुख और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Hindu Wedding Rituals: दुल्हन को शादी से पहले क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ

  • पंजाबी शादी में कलीरा विवाह (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) का सूचक और शुभता का आगमन का प्रतीक माना जाता है। 
  • इसलिए पंजाबी शादियों में दुल्हनें कलीरा जरूर बांधती हैं ताकि उनका विवाह निर्विघ्न पूरा हो। 

पंजाबी शादी में क्या है कलीरे तोड़ने का महत्व (What is the Significace of Breaking Kalire in Punjabi Wedding?)

What is the Significace of Breaking Kalire in Punjabi Wedding

  • पंजाबी दुल्हन अपनी शादी में कलीरे तोड़ती है। असल में शादी (जल्दी शादी के उपाय) में मौजूद कुंवारी लड़कियों पर कलीरे तोड़े जाते हैं। 
  • दुल्हन अपने कलीरे कुंवारी लड़कियों पर तोड़ती है और जिस पर कलीरा गिरता है उसकी शादी जल्दी हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं शादी में दूल्हे और दुल्हन को हल्दी क्यों लगाई जाती है, क्या है इसका महत्व

  • साथ ही, यह भी माना जाता है कि उस लड़की को भी दुल्हन जैसा समृद्ध, प्यारा और उत्तम वर प्राप्त होगा।
  • कुंवारी लड़की को उस टूटे हुए कलीरे को अपनी शादी तक रखना होता है। यह उसके लिए बहुत शुभ माना जाता है। 

 

आप भी इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं कि आखिर क्यों पंजाबी शादी में दुल्हन अपने कलीरे तोड़ती है, क्या है इस रिवाज के पीछे का महत्व और क्यों ये होता है कुंवारी लड़की के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;