शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले लोग क्यों लिखते हैं 'राम' का नाम?

शिव जी की पूजा में कई चीजों का इस्तेमाल होता है। बेलपत्र के बिना शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने से शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं। 

What should you write on Bel Patra

सावन माह में शिव जी का पूजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन में शिवलिंग को बेलपत्र चढ़ाना और जल से अभिषेक करने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। बेलपत्र भगवान शिव का प्रिय पत्ता माना जाता है। कई लोग शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले 'राम' का नाम लिखते हैं।

क्यों लिखते हैं बेलपत्र पर 'राम' जी का नाम?

why do people write ram on bel patra before offering on shivling

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, राम नाम लिखे हुए बेलपत्र को चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी पार्वती ने घोर तप के बाद शिव की अर्धांगिनी बनीं थी। मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले महादेव को राम नाम लिखकर बेलपत्र उन्होंने ही चढ़ाया था। सनातन धर्म के अनुसार, शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने पर भोलेनाथ ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था क्योंकि भगवान शिव को राम जी का आराध्य माना जाता है। पार्वती माता ने उन्हें खुश करने के लिए ही बेलपत्र पर राम नाम लिख शिव को अर्पित किया था। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कई लोग बेलपत्र चढ़ाते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति चंदन से बेलपत्र पर राम नाम लिखता है, तो शिव जी की कृपा उस भक्त पर बनी रहती है और धन-धान्य की प्राप्ति भी होती है। अगर बेलपत्र नहीं हो तो अक्षत से भी शिव को पूजा जा सकता है। स्कंद पुराण में लिखा है कि अगर किसी कारणवश बेलपत्र नहीं मिल पाए तो पूर्व से चढ़ाए बेलपत्र को धोकर भी शिव को अर्पित कर सकते हैं।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का फायदा क्या होता है?

बेलपत्र के बिना शिव जी की पूजा को अधूरा माना जाता है। तीन पत्तों वाला बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करना बहुत शुभ होता है और बेलपत्र को अर्पित करते समय इसकी चिकने सतह की तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र के अलावा आप भांग, धतूरा, मदार का फूल, आदि भी अर्पित कर सकती हैं। इसके अलावा आपको शिव पूजा में तुलसी, सिंदूर, हल्दी, नारियल, शंख, केतकी का फूल आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए।इसे जरूर पढ़ें: शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका

तो यह थी जानकारी शिव जी से जुड़ी हुई। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP