अश्विन माह को भगवान विष्णु, सूर्य देव और पितरों का महीना कहा जाता है। इस माह का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अश्विन माह में कुछ सरल उपाय करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
इन्हीं उपायों में से एक है घर में पौधे लगाना। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अश्विन माह में अलग-अलग पौधों को घर में लगाने से अलग-अलग लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि धन लाभ के लिए कौन से पौधे अश्विन माह में घर में रखें और क्या है उन्हें घर में लगाने से जुड़े नियम और महत्व।
अश्विन माह में घर में लगाएं हरसिंगार का पौधा
हरसिंगार के फूल मां लक्ष्मी के प्रिय माने जाते हैं। ऐसे में अश्विन माह के दौरान हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। हरसिंगार के पौधे के शुभ प्रभाव से धन में वृद्धि होने लगती है।
यह भी पढ़ें:Ashwin Month 2024: अश्विन माह में किन-किन स्थानों पर दीपक जलाना चाहिए?
अश्विन माह में घर में लगाएं कुबेराक्षी का पौधा
कुबेराक्षी का पौधा कुबेर देव का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कुबेराक्षी का पौधा अगर अश्विन माह में घर में लाया जाए तो इससे अत का हुआ धन लौट आता है एवं व्यापार में भी लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें:Ashwin Month 2024 Upay: अश्विन माह में कौन से उपाय करने चाहिए?
अश्विन माह में घर में लगाएं गुड़हल का पौधा
गुड़हल का पौधा धन को आकर्षित करने का काम करता है। ऐसे में अश्विन माह में गुड़हल का पौधा लगाने से धन बाधित करने वाले दोष दूर होते हैं और धन प्राप्ति एवं आय के नए मार्ग खुलने लग जाते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अश्विन माह में कौन से पौधे लगाने चाहिए जिसके प्रभाव से धन लाभ के योग बने। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों