What is the importance of Ashwin

Ashwin Month 2024 Upay: अश्विन माह में कौन से उपाय करने चाहिए?

ऐसी मान्यता है कि इस माह में सूर्य को अर्घ्य देने से जहां एक ओर भाग्य खुल जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर हो जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-16, 15:24 IST

अश्विन माह का शुभारंभ 19 सितंबर, दिन गुरुवार से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 17 अक्टूबर, दिन गुरुवार को होगा। अश्विन माह में भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस माह में सूर्य को अर्घ्य देने से जहां एक ओर भाग्य खुल जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें यह भी बताया कि इस माह में कुछ उपाय करने से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

अश्विन माह 2024 में करें धन लाभ का उपाय 

astro remedies of ashwin month

ज्योतिष शास्त्र में अक्षत, कौड़ी, शंख, अलसी के बीज आदि को धन आकर्षित करने वाला बताया गया है। ऐसे में अश्विन माह में इन चीजों का दान करें और साथ ही, इन चीजों को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे और धन में वृद्धि होगी। 

यह भी पढ़ें: Ashwin Month 2024 Daan: अश्विन माह में जरूर करें इन चीजों का दान, सुख-संपन्नता में होगी वृद्धि

अश्विन माह 2024 में करें करियर का उपाय

सूर्य को भाग्य का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिसकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है उसका भाग्य हमेशा उसका साथ देता है और वह अपार तरक्की करता है। एस एमें अश्विन माह में रोजाना सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। 

अश्विन माह 2024 में करें व्यापार का उपाय 

व्यापार को बढ़ाने, नया कारोबार खोलने या फिर डूबा हुआ व्यवसाय उठाने के लिए मां लक्ष्मी का यंत्र पूर्ण विधि के साथ मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपने व्यापार स्थल पर स्थापित करें। लक्ष्मी यंत्र नहीं रख सकते हैं तो एक शंख पर श्री लिखकर उसे भी स्थापित कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Ashwin Month 2024: कब से शुरू हो रहा है अश्विन माह? जानें नियम और महत्व

अश्विन माह 2024 में करें विवाह का उपाय    

remedies of ashwin month

विवाह में देरी हो रही है या वैवाहिक जीवन में क्लेश पसरा हुआ है या फिर ससुराल पक्ष से बनती नहीं है तो इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप जिन भी भगवान को मानते हैं रोजाना उनके बीज मंत्र का आसन पर बैठकर जाप करें। इससे आपको लाभ दिखने लगेगा।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अश्विन माह में कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;