Papankusha Ekadashi 2024 Daan: पापांकुशा एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?

ऐसी मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी के दिन व्रत रख भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों का मिलने वाला दुष्फल समाप्त हो जाता है और पुण्यों में वृद्धि होती है।
image

अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी इस साल 13 अक्टूबर, दिन रविवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी के दिन व्रत रख भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों का मिलने वाला दुष्फल समाप्त हो जाता है और पुण्यों में वृद्धि होती है। साथ ही, पापांकुशा एकादशी के दिन दान करना भी शुभ सिद्ध होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए।

पापांकुशा एकादशी के दिन करें अनाज का दान

what should be donated on papankusha ekadashi

शास्त्रों में अनाज और वस्त्र का दान उत्तम माना गया है। ऐसे में पापांकुशा एकादशी के दिन पांच प्रकार के अनाज और साथ में वस्त्रों का दान किसी जरूरतमंद को अवश्य करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी होती है।

पापांकुशा एकादशी के दिन करें बुरे आचरण का दान

शास्त्रों में यह बताया गया है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत उन फलों को काटने का काम करता है जो व्यक्ति को उसके किये गये पापों से मिलते हैं या उसे भोगने पड़ते हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि इस एकादशी पर अपने बुरे आचरण और विचारों को भगवान के चरणों में दान कर दें।

यह भी पढ़ें:Papankusha Ekadashi 2024 Upay: पापांकुशा एकादशी के दिन इन उपायों से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

पापांकुशा एकादशी के दिन करें धन का दान

2

धन का दान करना शुभ माना जाता है लेकिन सिर्फ तभी जब उसका प्रयोग अच्छे कार्यों हेतु किया जाए। ऐसे में पापांकुशा एकादशी के दिन मंदिर, विद्यालय, अस्पताल या किसी और के लिए घर निर्माण में धन का प्रयोग करें। इससे आपके पुण्य बढ़ेंगे और घर में मां लक्ष्मी का निवास होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पापांकुशा एकादशी क दिन क्या दान करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP