paush putrada ekadashi 2025 lighting diya for lord vishnu

Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना के समय दीया प्रज्वलित करना भी बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, अलग-अलग प्रकार के दीये को जलाने से अलग-अलग लाभ मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 08:30 IST

पौष पुत्रदा एकादशी इस साल 10 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु की पूजा इस एकादशी के दिन करने से संतान प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और संतान का भाग्य उज्जवल बनता है। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना के समय दीया प्रज्वलित करना भी बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, अलग-अलग प्रकार के दीये को जलाने से अलग-अलग लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए पंचुखी दीया जलाने से कौन से लाभ मिलते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पंचमुखी दीया जलाने के क्या लाभ हैं?

paush putrada ekadashi 2025 pr jalaye vishnu ji ke liye diya

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से पंच दिशाओं का लाभ मिलता है। यानी कि धन की 5 दिशाएं: पूर्व, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम आदि व्यक्ति के लिए खुल जताई हैं और व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Paush Putrada Ekadashi Bhog 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जरूर लगाएं इन 3 सूखी चीजों का भोग

व्यक्ति के घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लग जाता है। घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और भगवान विष्णु भी निवास करते हैं। कर्ज, अधिक खर्च, धन हानि आदि जितनी भी पैसों से जुड़ी परेशानियां हैं वह दूर हो जाती हैं और धन-संपदा की प्राप्ति होती है।

paush putrada ekadashi 2025 pr jalaye bhagwan vishnu ke liye diya

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से रोगों का नाश होता है। अगर कोई व्यक्ति या उसके घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो ऐसा करने से उसकी बीमारी दूर होती है और स्वास्थ उत्तम बनता है।

यह भी पढ़ें: Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन किन चीजों का करें दान?

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से पंच तत्व की दिव्यता प्राप्त होती है। असल में हमारा शरीर पांच तत्वों: धरती, आकाश, जल, हवा और अग्नि से बना है। ऐसे में इस दिन पंचमुखी दीया जलाने से व्यक्ति के भीतर दिव्यता जागती है।

paush putrada ekadashi 2025 lighting panchmukhi diya

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से नकारात्मकता भी दूर हो जाती है। बुरी नजर, काली शक्तियां, नकारात्मक ऊर्जा आदि सभी का अंत होता है और व्यक्ति के भीतर एवं उसके घर में सकारात्मकता का सचार बढ़ता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;