हिंदू धर्म में कई सारे देवी-देवता हैं, जिन्हें अलग-अलग दिन पूजा जाता है। हर किसी के पूजन का तरीका और आरती अलग-अलग है। ऐसे ही रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। सूर्य देव की पूजा करने से आपके पास सुख-समृद्धि, आरोग्य और तेज प्राप्त होता है। इनकी पूजा करने से आप अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर पाते हैं। इससे आपके जीवन में प्रकाश बना रहता है। आर्टिकल में आपको उनकी आरती के बारे में बताते हैं।
जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो ज्योति महान
ऊं जय सूर्य भगवान
सप्त अश्व है रथ तुम्हारा, एक है सारथी।
अरुण देव हैं सारथी, तुम हो तेजस्वी महान
ऊं जय सूर्य भगवान
ऊषाकाल में तुम आते, अंधकार मिटाते।
सारे जग को प्रकाश देते, तुम हो तेजस्वी महान
ऊं जय सूर्य भगवान
सहस्रों किरणें तुम्हारी, जग को रोशन करतीं।
अज्ञान का तिमिर हरतीं, तुम हो तेजस्वी महान
ऊं जय सूर्य भगवान
रोग-शोक का हरण करते, तुम हो आरोग्यदाता।
जीवन की हर समस्या, तुम हो मुक्तिदाता
ऊं जय सूर्य भगवान
विद्या-बुद्धि-धन-संपत्ति, तुम ही हो दाता।
यश-कीर्ति-मान-सम्मान, तुम ही हो प्रदाता
ऊं जय सूर्य भगवान
सुबह-शाम तुमको पूजें, भक्तिभाव से।
जीवन में सुख-शांति, तुम ही हो दाता
ऊं जय सूर्य भगवान
जो कोई तुमको ध्यावे, फल वो पावे।
जन्म-जन्म के पाप कटें, मुक्ति पावे
ऊं जय सूर्य भगवान
जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो ज्योति महान
ऊं जय सूर्य भगवान
इसे भी पढ़ें: सूर्य देव की पूजा करने से मिलते हैं ये चार बड़े लाभ
इसे भी पढ़ें: Lord Sun: रविवार को करें सूर्य देव की ये आरती, अपार साहस के बन सकते हैं स्वामी
सूर्य देव की पूजा करते समय आप सफेद या लाल रंग के वस्त्र को धारण करें। इस दिन यह रंग पहनना शुभ होता है। साथ ही, इससे आपके अंदर सूर्य का प्रकाश और तेज हो जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।