गाड़ी खरीदने से लेकर इसके नंबर प्लेट पर लिखे हुए अंक को लेकर लोग खास ध्यान रखते हैं। जीवन में नंबर का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि उनके नंबर प्लेट पर उनका लकी नंबर हो। ऐसे में बहुत से लोग इसके लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाते हैं। सोचने वाली बात आती है यह कि क्या सच में एक नंबर लोगों के जीवन को बदल सकता है। बीते दिन हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी के निधन के बाद 1206 नंबर सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनका लकी नंबर 12 था। विमान की जिस सीट पर वह बैठे थे, उसका सीट नंबर ही नहीं चेक-इन करने का समय भी 12 था। इसके अलावा एक और बात कि अगर आप 12 और 6 को जोड़े तो उसका योग 9 आता है। क्या आपके बाइक के नंबर प्लेट में 9 अंक आता है। अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। चलिए ज्योतिषाचार्य उदित नारायण त्रिपाठी से जानते हैं कि किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कई बार लोग गाड़ी खरीदने के बाद आरटीओ द्वारा दिए गए नंबर को लगवा लेते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि उन नंबर का सच में क्या अर्थ है। लेकिन अगर आप किसी चीज को गहराई से सोचे और देखें, तो वह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे ही कुछ 9 नंबर के साथ ही। क्या आपके गाड़ी में यह नंबर मौजूद है। अगर हां, तो बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये केवल संख्या नहीं बल्कि आपकी लाइफ और यात्रा पर प्रभाव डालने वाला एक महत्वपूर्ण अंक हो सकता है। अंक ज्योतिष में, प्रत्येक अंक का अपना एक विशिष्ट कंपन और अर्थ होता है। 9 नंबर को विशेष रूप से मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है। मंगल, जो ऊर्जा, साहस, पराक्रम और कभी-कभी आक्रामकता का भी प्रतिनिधित्व करता है।
इसे भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash का क्या है 9 नंबर से नाता, अंकशास्त्र के माध्यम से जानें मंगल के इस साल 2025 के कुछ रहस्य
इसे भी पढ़ें- क्या सच में अशुभ माना जाता है 13 तारीख को पड़ने वाला शुक्रवार? जानें इसके पीछे का रहस्य
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।