meaning of seeing mirror in the morning

Meaning Of Seeing Mirror In The Morning: सुबह नींद से जागते ही क्‍या आप भी देखती है शीश ? Expert से जानिए यह आदत सौभाग्‍य लाती है या संकट

सुबह उठते ही शीशा देखना क्या शुभ है या अशुभ? जानिए ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. शेफाली गर्ग से, इस आदत के पीछे छिपा ज्योतिषीय रहस्य और इसका आपके जीवन पर पड़ने वाला असर।
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 08:07 IST

रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई ऐसे काम करते हैं जो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं माने जाते। उदाहरण के तौर पर, कई लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठते ही शीशे में अपने आप को देखते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके बेडरूम में शीशा गलत दिशा में लगा होता है, जिससे अनजाने में उनका चेहरा बार-बार दिखाई देता है। इस विषय पर हमने वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञ डॉक्टर शेफाली गर्ग से बात की। उनका कहना है, "कांच का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र हमें उन चीजों की ओर आकर्षित करता है, जो हमें प्रलोभन देती हैं या जिनका स्वरूप हम अपने मन अनुसार देखना चाहते हैं, न कि वास्तविकता जैसा होता है। इसलिए अगर आप सुबह उठते ही सबसे पहले शीशा देखती हैं, तो इससे आपका पूरा दिन भ्रम और झूठ से भरा रह सकता है।"

डॉक्‍टर शेफाली यह भी बता रही हैं कि सुबह नींद से उठते ही अगर हमारी खुद को शीशे में देखने की आदत है, तो इससे हमारे जीवन क्‍या प्रभाव पड़ सकते हैं।

सुबह-सुबह शीशा देखने के ज्योतिषीय दुष्प्रभाव

डॉ. शेफाली बताती हैं कि जब हम नींद से उठते हैं, तब हमारा शरीर और मन दोनों ही ट्रांजिक्‍शन मोड पर होते हैं और सारी नकारात्‍मकताएं शरीर से बाहर निकल रही होती हैं और सकारात्‍मक ऊर्जा का शरीर में प्रवेश हो रहा होता है। इस अवस्‍था में अगर आप सुबह उठाते ही शीशा देखती हैं, तो नकारात्‍मक ऊर्जा शीशे से टकरा कर वापस हमारे अंदर ही प्रवेश कर जाती है। ऐसे में यदि हम सबसे पहले शीशा देखते हैं, तो हम अपने दिन की शुरुआत एक नकारात्‍मक प्रतिबिंब से करते हैं।

इसे जरूर पढ़े- गुरुवार के दिन शीशा खरीदना क्यों माना जाता है शुभ?

इस आदत से आपके जीवन में निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

mirror in bedroom vastu

जीवन में रहेगा भ्रम का मायाजाल

शीश केवल आपकी बाहरी छवि ही दिखाता है। आपके अंदर की वास्‍तविकता वो नहीं दिखा पाता है। इसलिए आप दिन की शुरुआत जब झूठ के साथ करती हैं, तो पूरे दिन सच्‍चाई से रू-ब-रू नहीं हो पाती हैं और कोई भी सही निर्णय नहीं ले पाती हैं।

नकारात्‍मक ऊर्जा से घिरी रहेंगी आप

सुबह के समय मन को शांत करना और ऊर्जा इकट्ठा करने का होता है। ऐसे में आप जब सुबह उठते ही शीशा देख लेती हैं, तो आपके ही अंदर की नकारात्‍मक ऊर्जा शीशे से टकराती है और जो प्रतिबिंब तैयार होता है, वह नकारात्‍मकता से भरा हुआ होता है। ऐसे में पूरा दिन ही संदेह और चिंता में बीतता है।

जमीन पर नहीं रहेंगे पांव

शीश आपको हकीकत नहीं दिखाता है। आप उसमें खुद को जैसा देखना चाहती हैं, वैसा ही वो आपको दिखाता है। जाहिर, जब आपको खुद में कोई कमी नहीं नजर आएगी तो आपके पांव कभी जमीन पर नहीं टिकेंगे। आप हमेशा कल्‍पनाओं में रहेंगे और उन्‍हीं को सच मान लेंगी।

इसे जरूर पढ़े- क्या घर के मुख्य द्वार पर शीशा लगा सकते हैं?

सही-गलत में फर्क करने में होगी परेशानी

भ्रम की स्थिति में व्यक्ति को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत। डॉ. शेफाली बताती हैं कि यह आदत धीरे-धीरे आपके निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।

is it good to see mirror after waking up

लाख मेहनत के बाद भी नहीं मिलेगी सफलता

एक बड़ी शिकायत जो लोग करते हैं वो यह है कि "हम इतनी मेहनत करते हैं, लेकिन फल नहीं मिलता।" वास्तु के अनुसार इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आपकी सुबह की शुरुआत ही गलत ऊर्जा से हो रही है। शीशा देखकर दिन शुरू करना एक ऐसी आदत है जो आपके प्रयासों को अंदर ही अंदर कमजोर बना देती है।

अत: सुबह उठकर शीश देखना कितनी आम सी बात आपको लगती होगी, मगर ऊपर इसके जो नकारात्‍मक प्रभाव बताए गए हैं, वह वाकई चौकाने वाले हैं। इसलिए यदि आप अपने जीवन में सच्ची प्रगति, मानसिक शांति और सफलता चाहते हैं, तो इस आदत को छोड़ दें और दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और सचेत मन से करें। इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
1: क्या सुबह उठते ही शीशा देखने से दिन पर असर पड़ता है?
हाँ, ज्योतिष और वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही शीशा देखने से दिन भ्रम और झूठ से भरा हो सकता है क्योंकि शीशा शुक्र ग्रह से जुड़ा है जो भ्रमित कर सकता है।
2: बेडरूम में शीशा किस दिशा में लगाना सही माना जाता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में शीशा सही दिशा में होना चाहिए ताकि अनचाहे प्रभाव न पड़ें। गलत दिशा में शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा और मनोवैज्ञानिक परेशानी हो सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;