Bed Ke Samne Mirror Hone Se Kya Hota Hai: घर में मौजूद हर एक वस्तु को वास्तु के अनुसार रखना चाहिए ताकि घर में किसी भी प्रकार का दोष उत्पन्न न हो। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि वस्तु के पास या सामने कौन सी चीज रखना शुभ माना जाता है और कौन सी वस्तु को रखने से अशुभ प्रभाव पड़ता है। ठीक ऐसे ही आपने देखा होगा कि जयादातर लोगों के घरों में शीशे के सामने ही बेड लगा होता है। आपके घर में भी शायद ऐसा ही हो। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि आखिर बेड के सामने शीश होना सही है या गलत।
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि बेड के सामने शीश नहीं होना चाहिए। असल में, ऐसा माना जाता है कि जिस बिस्तर पर हम सोते हैं वह बिस्तर शीश में नहीं दिखना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो इससे बीमारी पैदा करने वाले दोष उत्पन्न होते हैं।
यह भी पढ़ें: घर से बाहर जाते समय आंख फड़कने का क्या है मतलब?
वास्तु शास्त्र कहता है कि शीशे के सामने बेड अगर हो तो इससे वह शीशा नकारात्मकता को अपनी ओर खींचता है और बिस्तर की ओर उस नकारात्मक ऊर्जा को ढकेलता है। इससे नकारात्मकता हमारे आसपास होकर हमें प्रभावित करना शुरू कर देती है।
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि शीशे के सामने बेड होने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है। साथ ही, इससे घर में दरिद्रता आती है। घर में हानि के योग बनने लगते हैं और घर की आर्थिक स्थिति में गिरावट होनी शुरू हो जाती है। कर्ज का बोझ परेशान करता है।
यह भी पढ़ें: कौड़ी हाथ में पहनने से क्या होता है?
इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि घर में बेड के सामने अगर शीशा लगा हो तो राहु का बुरा प्रभाव घर में दिखने लग जाता है। राहु के दुष्प्रभाव के कारण घर की बरकत रुक जाती है। साथ ही, वैवाहिक जीवन में भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बेड के सामने शीशा होना चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का वास्तु तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।