सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से साक्षात उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के कष्ट मिट जाते हैं। जितना खास धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना माना जाता है उतना ही विशेष है इस अमाह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत।
ऐसा कहा जाता है कि जो भी कोई व्यक्ति प्रदोष व्रत का पालन करता है उसके जीवन में खुशियों का आगमन होता है और वैवाहिक संबंध में मधुरता आती है। वहीं, अगर प्रदोष व्रत सावन का हो तो इस दिन मिलने वाला पूजा का फल और भी अधिक गुना लाभकारी हो जाता है।
इस बार सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ने वाल है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन शिवलिंग की पूजा के साथ ही भगवान शिव के आगे कौन से तेल का दीया जलाना चाहिए कौर क्या हैं उससे मिलने वाले अद्भुत लाभ।
सावन के पहले प्रदोष व्रत 2024 पर कौन से तेल का दीया जलाएं?
यूं तो शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है, लेकिन प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय होती है ऐसे में संध्याकाल में शिवलिंग के आगे तिल के तेल का दीया जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Sawan Pradosh Vrat 2024: सावन प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, होगा भाग्योदय
ऐसा माना जाता है कि सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग के सामने शाम के समय तिल के तेल का दीया जलाने से पितृ दोष दूर होता है। पितृ प्रसन्न होकर कृपा बरसाने लगते हैं।
इसके अलावा, तिल के तेल का दीया जलाने से घर में अगर किसी सदस्य को बुरी नजर लगी है तो वह भी दूर हो जाती है। घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी शीघ्र नष्ट होने लग जाती है।
शिवलिंग के सामने सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दिन तिल के तेल का दीया जलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें बत्ती कलावे की हो। कलावे की बत्ती से दीया जलाना शुभ है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग के आगे कौन से तेल का दीया जलाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों