Sawan Ka Pehla Pradosh Vrat 2024 Upay: सावन के पहले प्रदोष व्रत पर करें शिवलिंग के ये उपाय, नहीं होगी घर में धन की कमी

जितना महत्वपूर्ण सावन का महीना माना जाता है उतना ही लाभकारी और विशेष है इस माह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत। शास्त्र कहता है कि सावन में आने वाले प्रदोष पर शिवलिंग पूजन एवं कुछ ज्योतिष उपाय करने से शिव शंभू की साक्षात अनुभूति होती है।   

sawan first pradosh vrat  ke upay

सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस माह में भगवान शिव की पूजा एवं शिवलिंग अभिषेक का विशेष विधान है। ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है क्योंकि यह माह महादेव को अति प्रिय है। वहीं, जितना महत्वपूर्ण सावन का महीना माना जाता है उतना ही लाभकारी और विशेष है इस माह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत।

शास्त्र कहता है कि सावन में आने वाले प्रदोष पर शिवलिंग पूजन एवं कुछ ज्योतिष उपाय करने से शिव शंभू की साक्षात अनुभूति होती है और भक्त के बिगड़े काम बनाने स्वयं शिव शंकर पधारते हैं। सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें सावन के पहले प्रदोष व्रत पर किये जाने वाले कुछ उपाय बताये हैं।

सावन के पहले प्रदोष व्रत 2024 के उपाय

sawan first pradosh vrat  astro remedies

सावन के पहले प्रदोष व्रत पर पूजा के दौरान शिवलिंग पर 2 गुलाब के फूल अवश्य चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपके वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां या फिर विवाह में होने वाली देरी दूर होगी।

यह भी पढ़ें:Sawan 2024 Bhog: सावन में भगवान शिव को लगाएं ये भोग, हर मनोकामना होगी पूरी

सावन के पहले प्रदोष व्रत के दिन आटे के दीये में तिल, तेजपत्ते का चूरा, राई, लौंग और घी डालकर भगवान शिव के आगे जलाएं। इससे ग्रह दोष दूर होंगे, ग्रहों से शुभता प्रदान होगी और काम बनने लगेंगे।

sawan first pradosh vrat  remedies

सावन के पहले प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की स्तुति का पाठ करें। साथ ही, बेलपत्र के पौधे को कलावा बांधें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सकारात्मकता का संचार होगा।

यह भी पढ़ें:Sawan Somvar Vrat Vidhi 2024: सावन सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? जानें पहली बार व्रत रखने के नियम एवं विधि

सावन के पहले प्रदोष व्रत के दिन घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़े में 5 धतूरे बांधकर टांगे और फिर शाम के समय उन धतुरों को तांबे के बर्तन में घर की तिजोरी में रख दें। इससे धन में वृद्धि होगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के पहले प्रदोष व्रत पर आप कौन से उपाय आजमा सकते हैं और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP