खाटू श्याम जी को हारे का सहारा और कलियुग के देव के रूप में पूजा जाता है। उनके लाखों भक्त हैं, जो दूर-दराज से राजस्थान स्थित उनके धाम में दर्शन के लिए जाते हैं। लेकिन, हर किसी के लिए हमेशा मंदिर जाना संभव नहीं होता। ऐसे में, यदि आप अपने घर पर ही बाबा श्याम की असीम कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह पूरी तरह संभव है। खाटू श्याम जी की पूजा घर पर भी पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से की जा सकती है। इससे आपको मंदिर में मिलने वाला दिव्य अनुभव और शांति का एहसास होगा। उनकी पूजा सरल और हृदय से जुड़ी होती है। इसमें किसी जटिल कर्मकांड की आवश्यकता नहीं होती है और सच्चे मन की भक्ति ही सर्वोपरि होती है। अगर आप भी अपने घर के पूजा स्थल में बाबा श्याम को विराजित करना चाहते हैं और उनकी पूजा विधि, आवश्यक सामग्री और प्रभावशाली मंत्रों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको घर पर खाटू श्याम जी की पूजा करने के सभी महत्वपूर्ण नियम, विधि और लाभकारी मंत्रों के बारे में बताएंगे, ताकि आप पूरी श्रद्धा और ज्ञान के साथ बाबा की आराधना कर सकें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
घर पर खाटू श्याम की पूजा कैसे करें?
खाटू श्याम जी की पूजा घर पर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ की जा सकती है। यह पूजा जितनी सरल है, उतनी ही फलदायी भी है। यहां घर पर खाटू श्याम जी की पूजा करने के नियम, आवश्यक सामग्री, विधि और मंत्र दिए गए हैं।
खाटू श्याम जी की पूजा के नियम
- पूजा करने से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को साफ-सुथरा रखें।
- मन में किसी के प्रति द्वेष या नकारात्मक भावना न रखें। एकाग्रता और सच्चे मन से पूजा करें।
- बाबा श्याम को चढ़ाया जाने वाला भोग सात्विक होना चाहिए, जिसमें प्याज और लहसुन का प्रयोग न हो।
- पूजा के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
- सबसे महत्वपूर्ण है बाबा श्याम के प्रति आपकी अटूट श्रद्धा और विश्वास रखना।
खाटू श्याम जी की अराधना के लिए पूजन सामग्री
- बाबा श्याम की तस्वीर या मूर्ति
- पूजा में बैठने के लिए आसन
- अगरबत्ती और दीपक
- गुलाब, गेंदा या अन्य कोई भी सुगंधित फूल
- प्रसाद के लिए खीर-चूरमा, मिश्री, पेड़ा, या कोई भी मीठा प्रसाद
- एक छोटा कलश या लोटा में शुद्ध जल
- रोली, चंदन, हल्दी
- अखंडित चावल
- धूप, दीप, नैवेद्य
- घंटी
- वस्त्र या पटका
- मोली या कलावा
इसे भी पढ़ें-खाटू श्याम जी को अर्जी कैसे लगाई जाती है?
खाटू श्याम जी की पूजा विधि
- सबसे पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ़ करें। गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें।
- एक साफ चौकी या पटरे पर बाबा श्याम की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। उन्हें स्वच्छ वस्त्र पहनाएं।
- बाबा के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें। फिर अगरबत्ती या धूप जलाएं।
- बाबा श्याम को रोली, चंदन का तिलक लगाएं।
- बाबा को फूल माला पहनाएं या फूल अर्पित करें।
- एक छोटे पात्र से जल चढ़ाएं।
- अब पूरे भक्ति भाव से बाबा श्याम के मंत्र का जाप करें। कम से कम 11, 21, 51 या 108 बार जाप कर सकते हैं।
- आप बाबा श्याम के अन्य प्रिय मंत्रों जैसे "जय श्री श्याम" या "हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा" का भी जाप कर सकते हैं।
- बाबा को तैयार किया हुआ भोग (खीर-चूरमा, मिश्री आदि) अर्पित करें। भोग लगाते समय "ॐ श्री श्याम देवाय नमः" का जाप करें।
- अब कपूर या दीपक से बाबा श्याम की आरती करें। आरती करते समय घंटी बजाएं।
- आरती के बाद, हाथ जोड़कर बाबा श्याम से अपनी मनोकामनाएं कहें और जीवन की परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।
- पूजा समाप्त होने के बाद, भोग को परिवार के सदस्यों और अन्य भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित करें।
इसे भी पढ़ें-खाटू श्याम बाबा का इतिहास क्या है? पहले हो गई मृत्यु, फिर बने भगवान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों