image

सावन के आखिरी सोमवार को कैसा रहेगा ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव, राशि अनुसार करें ये उपाय

सावन के आखिरी सोमवार को ग्रहों की विशेष स्थिति होती है। इस दिन राशि अनुसार शिवजी को जल, बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल या दूध चढ़ाएं। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। यह ग्रह-दोष शांत कर, सौभाग्य और सुख-समृद्धि लाता है। आइए, इस लेख में हम राशि अनुसार उपाय कर शिव कृपा प्राप्त करें।
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 13:23 IST

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना और प्रकृति से जुड़ाव का समय होता है। इस पूरे मास में हर सोमवार को शिव भक्त विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। सावन का आखिरी सोमवार तो और भी खास माना जाता है। इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी विशेष होती है, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है। यह दिन शिव कृपा पाने, ग्रह-दोषों को शांत करने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने का भी एक सुनहरा अवसर होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का संयोजन हमारी व्यक्तिगत ऊर्जा और भाग्य पर गहरा असर डालता है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सावन के इस अंतिम सोमवार को आपके ग्रहों की क्या स्थिति रहेगी और अपनी राशि के अनुसार कौन से विशेष उपाय करके आप शिवजी की कृपा पा सकते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव और उससे जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ खास उपाय बताएंगे, ताकि आप इस पवित्र दिन का पूरा लाभ उठा सकें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें। आइए ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि किन उपायों से इस विशेष सोमवार को अपने लिए और भी फलदाई आप बना सकती हैं।

सावन के आखिरी सोमवार पर राशि अनुसार करें ये उपाय

सावन का आखिरी सोमवार इस पूरे महीने की शिव आराधना का समापन होता है। इस दिन ग्रहों की स्थिति विशेष होती है और राशि के अनुसार उपाय करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव भी कम होते हैं। अपनी राशि के अनुसार नीचे दिए गए उपाय करके आप शिवजी की विशेष कृपा पा सकते हैं और ग्रह-नक्षत्रों के शुभ प्रभाव को बढ़ा सकते हैं।

मेष राशि (Aries)

Aries Zodiac

शिवजी को जल में गुड़ मिलाकर चढ़ाएं। लाल चंदन और लाल फूल अर्पित करें।'ॐ नमः शिवाय' का 108 बार जाप करें। इससे क्रोध नियंत्रण में मदद मिलेगी और ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।

वृषभ राशि (Taurus)

शिवजी को दही और जल से अभिषेक करें। चावल और सफेद फूल चढ़ाएं। 'ॐ नागेश्वराय नमः' का जाप करें। इससे आर्थिक स्थिरता आएगी और संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।

मिथुन राशि (Gemini)

शिवजी को गन्ने के रस से अभिषेक करें। हरे मूंग और बेलपत्र अर्पित करें। इस दिन 'ॐ नमो भगवते रुद्राय' का जाप करें। इससे बुद्धि तेज होगी और संचार कौशल में सुधार आएगा।

कर्क राशि (Cancer)

शिवजी को दूध और जल से अभिषेक करें। सफेद आक के फूल और शमी के पत्ते चढ़ाएं। 'ॐ सोमनाथाय नमः' का जाप करें। इससे मानसिक शांति मिलेगी और भावनात्मक स्थिरता आएगी।

सिंह राशि (Leo)

Leo Zodiac Remedies

शिवजी को गुड़ मिश्रित जल से अभिषेक करें। लाल कनेर के फूल और गेहूं अर्पित करें। 'ॐ सूर्याय नमः' का जाप करें। आत्मविश्वास बढ़ेगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कन्या राशि (Virgo)

शिवजी को गंगाजल और दूध से अभिषेक करें। दूर्वा और बेलपत्र चढ़ाएं। 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें। शत्रुओं पर विजय मिलेगी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

तुला राशि (Libra)

शिवजी को गुलाबजल मिले जल से अभिषेक करें। सफ़ेद फूल और इत्र अर्पित करें। 'ॐ पार्वतीपतये नमः' का जाप करें। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें- सावन में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें सुंदरकांड का पाठ, कई समस्याएं हो सकती हैं दूर

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

शिवजी को पंचामृत से अभिषेक करें। लाल पुष्प और धतूरा चढ़ाएं। 'ॐ भूतेश्वराय नमः' का जाप करें। इससे बाधाएं दूर होंगी और साहस में वृद्धि होगी।

धनु राशि (Sagittarius)

sagittarius horoscope remedies

शिवजी को हल्दी मिश्रित जल से अभिषेक करें। पीले फूल और चने की दाल अर्पित करें।'ॐ शूलपाणये नमः' का जाप करें। इससे ज्ञान में वृद्धि होगी और भाग्य का साथ मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn)

शिवजी को सरसों के तेल और काले तिल से अभिषेक करें। नीले फूल और शमी के पत्ते चढ़ाएं। 'ॐ मृत्युंजयाय नमः' का जाप करें। शनि दोष कम होंगे और करियर में स्थिरता आएगी।

इसे भी पढ़ें- Sawan Somwar Puja Samagri 2025: सावन के तीसरे सोमवार की पूजा में इन सामग्रियों को जरूर करें शामिल, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

कुंभ राशि (Aquarius)

शिवजी को गंगाजल और बिल्वपत्र से अभिषेक करें। बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं। 'ॐ नीलकंठाय नमः' का जाप करें। रोगों से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

मीन राशि (Pisces)

शिवजी को केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। पीले फूल और दही अर्पित करें।'ॐ भोलानाथाय नमः' का जाप करें। मानसिक शांति मिलेगी और धन लाभ के योग बनेंगे। इन उपायों को सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ करने से सावन के आख़िरी सोमवार को आप शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं और ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Sawan Somwar Puja Vidhi 2025: करना चाहती हैं भोलेनाथ को शीघ्र प्रसन्न तो यहां पढ़ें सावन के तीसरे सोमवार की पूजा विधि

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;