गणपति पूजन में दूर्वा घास का विशेष महत्व है और इसके सकारात्मक प्रभाव से घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप गणपति को पूरे श्रद्धा भाव से दूर्वा घास चढ़ाते हैं तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
भगवान गणेश को दूर्वा यानि दूब घास अति प्रिय है और उनकी पूजा में इसका विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। मुख्य रूप से बुधवार को गणपति का दिन माना जाता है और इसी दिन गणपति को दूर्वा चढ़ाने से विशेष लाभ होते हैं।
ऐसा माना जाता है कि दूर्वा के बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी होती है और हर शुभ कार्य में इसकी जरूरत होती है। शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र है कि गणपति को दूर्वा चढ़ाना विशेष रूप से शुभ है। यही नहीं मान्यता यह भी है कि गणपति को चढ़ाई गई दूर्वा भी विशेष रूप से लाभदायक होती है और इससे किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें गणपति को अर्पित दूर्वा के कुछ विशेष उपायों के बारे में जानें।
गणपति पर चढ़ाई गई दूर्वा को और ज्यादा पवित्र माना जाता है और इसे कूड़े में फेंकने के बजाय इसे किसी गमले में उगाया जा सकता है। गणपति पर चढ़ाई गई दूर्वा को आप सूखने के बाद किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर सकती हैं या फिर इसे किसी पेड़ के पास रख सकती हैं।
आप इस घास को किसी गमले की मिट्टी में दबा सकती हैं। इस तरह की दूर्वा घास को कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए जहां किसी का पैर लगता हो।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में दूब का पौधा लगाते समय ध्यान रखें वास्तु के ये नियम, आएगी सुख समृद्धि
जब भी आप बुधवार के दिन गणपति को दूर्वा घास चढ़ाएं ध्यान रखें कि आप इसमें से दूर्वा का कुछ हिस्सा लेकर अपने घर की तिजोरी या अलमारी में ऐसे स्थान पर रखें जहां आप पैसे रखते हों।
ऐसा माना जाता है कि आपको धन लाभ दिलाने के लिए यह उपाय सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप इस उपाय को किसी भी बुधवार के दिन आजमा सकते हैं। इससे आपके घर में धन का आगमन होता है और सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।
अगर आपके ऊपर बार-बार कर्ज चढ़ जाता है और उससे मुक्ति पाना कठिन हो जाता है तो आप गणपति पर चढ़ाई गई दूर्वा घर को गणपति के चरणों से उठाकर मस्तक पर लगाएं और इसे अपने पर्स में रखें।
इस दूर्वा घास को आप किसी लाल कागज़ में लपेटकर रखें। इस उपाय से आपको धन लाभ होगा और आपका पैसा व्यर्थ के कामों में नष्ट नहीं होगा। दूर्वा घास का एक छोटा सा गुच्छा अपने पर्स में रखें।ऐसा माना जाता है कि दूर्वा धन और समृद्धि को आकर्षित करती है। जैसे ही आप इसे अपने साथ रखते हैं, अपने रास्ते में आने वाले वित्तीय अवसरों की प्राप्ति कर सकते हैं।
यदि आप हमेशा नई दूर्वा घास चढ़ाने में असमर्थ हैं तो कोशिश करें कि आप गणपति पर चढ़ाई गई दूर्वा घास को दोबारा चढ़ा दें। भगवान गणेश को उनके नाम या गणेश गायत्री मंत्र का जाप करते हुए दूर्वा अर्पित करें।
दूर्वा को भगवान की मूर्ति के पास गोलाकार गति में रखें। धन, वित्तीय स्थिरता और समग्र समृद्धि के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करें। अपनी वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश से आशीर्वाद मांगें। इस उपाय से आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: भगवान गणपति को ऐसे चढ़ाएं दूर्वा घास, घर में आएगी सुख समृद्धि
ताजे फूलों के साथ दूर्वा घास मिलाएं और गणपति के विशेष मंत्रों का जाप करते हुए भगवान गणेश को अर्पित करें। वित्तीय वृद्धि और स्थिरता के लिए भगवान गणेश का आशीर्वाद ले और उनका आभार व्यक्त करें और वित्तीय चुनौतियों पर काबू पाने में उनसे मार्गदर्शन लें। ये उपाय आपको कई समस्याओं से दूर
अपनी दैनिक पूजा के दौरान घी का दीपक जलाएं और उसके चारों ओर गणपति पर चढ़ी हुई दूर्वा की पत्तियां रखें। दूर्वा और घी का संयोजन सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए शुभ माना जाता है, खासकर धन और समृद्धि के मामले मे, इसलिए आप घी के दीये में एक दूर्वा घास डालकर जलाएं। इस उपाय से आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
यदि आपको लंबे समय से काम में सफलता नहीं मिल रही है तो आप भगवान गणेश के माथे पर दूर्वा और कुमकुम से बना तिलक (माथे पर तिलक लगाना शुभ क्यों है) लगाएं। इस तिलक को अपने मस्तक पर भी लगाएं। इस उपाय से आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और खुशहाली बनी रहती है।
ऐसा माना जाता है कि हवन का धुआं आपकी प्रार्थनाओं को परमात्मा तक ले जाता है। वित्तीय समृद्धि के लिए भगवान गणेश से आशीर्वाद लें। यदि आप गणपति को चढ़ाई दूर्वा से घर में हवन करते हैं तो शुद्धिकरण बनी रहता है।
गणपति को दूर्वा चढ़ाने से घर में खुशहाली बनी रहती है, लेकिन इसे अर्पित करने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Images: Freepik.com, Pixabay.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।