image

Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन से फूल चढ़ाएं?

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 5 प्रकार के पुष्प अगर संतान द्वारा अर्पित करवाए जाएं तो इससे संतान पर श्री हरि नारायण की कृपा बनी रहती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 07:30 IST

पौष पुत्रदा एकादशी इस साल 10 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और एकादशी के व्रत रखते हुए संतान सुख की प्रार्थना करने का विधान है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 5 प्रकार के पुष्प अगर संतान द्वारा अर्पित करवाए जाएं तो इससे संतान पर श्री हरि नारायण की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा, संतान सुख की इच्छा से अगर दंपत्ति साथ में इन पुष्पों को चढ़ाएं तो जल्दी ही संतान प्राप्ति के योग बनने लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भगवान विष्णु को पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं गेंदा

paush putrada ekadashi 2025 ke din bhagwan vishnu ko chadhaye ye phool

गेंदे के फूल को ज्योतिष शास्त्र में पारिवारिक एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गेंदे के फूल चढ़ाने से गृह क्लेश दूर होता है, पारिवारिक शांति स्थापित होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं गुड़हल

गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय और धन का प्रतीक माना जाता है। मां लक्ष्मी से जुड़ी कोई भी वस्तु भगवान विष्णु को अर्पित करने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गुड़हल का फूल चढ़ाने से उनकी कृपा होगी और धन लाभ भी।

paush putrada ekadashi ke din bhagwan vishnu ko chadhaye ye phool

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं मोगरा

ऐसा माना जाता है कि मोगरे के फूल में इतनी शक्ति होती है कि इसके प्रभाव से कैसा भी दोष नष्ट हो जाता है। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को मोगरे के पुष्प चढ़ाने से ग्रह दोष, वास्तु दोष, पूजा में कोई दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं और संपूर्ण फल मिलता है।

यह भी पढ़ें: Paush Putrada Ekadashi Bhog 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जरूर लगाएं इन 3 सूखी चीजों का भोग

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं कमल

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवन विष्णु को कमल का फूल भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि धन का प्रतीक कमल भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है, घर में धन का आगमन होता है, धन में वृद्धि होती है और धन दोष मिटता है।

offer these flowers to bhagwan vishnu on paush putrada ekadashi 2025

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं हरसिंगार

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को हर्सिंगारका फूल भी चढ़ाया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को हरसिंगार का पुष्प अर्पित करने से शारीरिक दोषों से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है और सौंदर्य में वृद्धि होने लग जाती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;