नाग पंचमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं। हिंदू धर्म में नाग देवता को जल, पृथ्वी और धन का देवता माना जाता है। उन्हें सर्पों का राजा भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सर्पदंश से बचा जा सकता है। अब ऐसे में नाग पंचमी के दिन शिवलिंग की पूजा भी विधिवत रूप से करने का विधान है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या अर्पित करने से लाभ हो सकता है।
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं बेलपत्र
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना अत्यंत प्रिय माना जाता है। इस दिन बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है। इसलिए नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं ।
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से लाभ हो सकता है। इससे आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है। आप नाग पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में शिवलिंग पर दूध अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें - Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन मनचाहा फल पाने के लिए क्या करें और क्या न करें?
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं शहद
शहद को धन का प्रतीक माना जाता है। शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। शहद चढ़ाने से कठिन से कठिन परीक्षाओं में सफलता मिलती है। शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और रोगों से मुक्ति मिलती है। इसलिए नाग पंचमी के दिन शहद चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें - Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन क्यों पीटते हैं गुड़िया?
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं धतूरा
धतूरा चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। धतूरा को धन प्राप्ति का साधन भी माना जाता है। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। धतूरा को मनोकामना सिद्ध करने का भी साधन माना जाता है। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों