nag panchami  ka shubh yog

Nag Panchami Shubh Yog 2024: नाग पंचमी पर बन रहे ये 3 शुभ योग हो सकते हैं इन राशियों के लिए लकी

पंचांग के अनुसार, 6 साल बाद नाग पंचमी के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है जिससे 5 राशियों को भारी लाभ हो सकता है। आइये जानते हैं कि क्या आपकी राशि है इसमें शामिल।    
Editorial
Updated:- 2024-08-01, 23:00 IST

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। नाग पंचमी केदिन नाग देवता की पूजा की जाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नाग पंचमी के दिन 6 विशेष शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। साथ ही, इन शुभ योगों का कुछ राशियों पर अद्भुत प्रभाव पड़ेगा जिससे उन राशियों को खासा लाभ होने की संभावना है। तो चलिए जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन कौन से शुभ योग बन रहे हैं और किन राशियों को होगा इन योगों के प्रभाव से लाभ। 

नाग पंचमी 2024 के शुभ योग और राशियों पर इनका असर  

nag panchami  shubh yoga

पंचाग के अनुसार, 6 साल बाद नाग पंचमी पर 3 शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। इनमें सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग आदि शामिल हैं। इन योगों के निर्माण से पांच राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है जिससे इन पांचों राशियों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है।  

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: आपको भी लगता है सांपों से डर तो घर में रखें ज्योतिष एक्सपर्ट की बताई ये 3 चीजें

ज्योतिष गणना के अनुसार मेष, कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि को नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एक ओर मेष राशि को नाग पंचमी पर बनने वाले शुभ योगों के कारण लंबे समय से वहाली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

nag panchami  shubh yog

वहीं, कर्क राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में यानी कि नौकरी स्थल पर सहयोग प्राप्त होगा और दांपत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। सिंह राशि के जातकों को किसी पुराने विवाद से निजात मिल जाएगी और मानसिक स्थिति बेहतर होगी जिससे निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से क्यों बनाते हैं सांप की आकृति

अगर कुंभ और मीन राशि की बात करें तो कुंभ राशि के लोगों को नाग पंचमी के दिन से भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाएगा और साथ ही, धन में वृद्धि के मार्ग खुलेंगे। वहीं, मीन राशि के जातकों को सुख-समृद्धि प्राप्त होगी और बिजनेस में भारी फायदा होगा जिससे बिजनेस बढ़ेगा।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन से शुभ योगों का नाग पंचमी पर निर्माण हो रहा है और कैसा रहेगा उन योगों का राशियों पर प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;