अंक ज्योतिष एक ऐसी युक्ति है जिसमें आपकी जन्म तिथि की संख्याओं का इस्तेमाल करके भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है। जब बात भाग्यांक की आती है तब यह आपकी जन्म तिथि के पूर्ण योग से मिलने वाला एकल अंक होता है और न्यूमेरोलॉजी इससे ही आपके आने वाले समय की जानकारी देता है।
इससे आपके व्यक्तित्व से लेकर आपका वर्तमान और भविष्य तक बताया जा सकता है। अगर आप भी अंक ज्योतिष के हिसाब से अक्टूबर महीने के बारे में ये जानकारी लेना चाहते हैं कि आपका आने वाला समय अनुकूल है या नहीं तो न्यूमेरोलॉजिस्ट एवं एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग जी से यहां विस्तार से जानें अक्टूबर महीने का अंक ज्योतिष भविष्यफल ।
कैसे लगाएं अपने भाग्यांक का पता
मान लीजिए आपका जन्मदिन है 03 मार्च 1998, तो आपका भाग्यांक होगा: 3 +3 +1 +9 +9 +8 = 33 -> 3+3 = 6(अपने भाग्यांक के बारे में जानें )
भाग्यांक -1
अगर आपका भाग्यांक 1 है तो आपको सूर्य ग्रह की ऊर्जा प्राप्त होती है। यह महीना आपके लिए मिले-जुले फल लेकर आएगा। इस महीने आप अहंकार और दुविधा से घिरे रहेंगे और पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए आपको स्वयं प्रयास करने की सलाह दी जाती है। घर की सुख सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर आपका खर्च ज्यादा होगा।भाग्यांक 1 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-2
भाग्यांक 2 का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है। इस महीने आप बहुत खुश महसूस करेंगे और आप अपनी बेहतरी के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। किस्मत आपका साथ देगी और भाग्य के सकारात्मक परिणामों की वजह से आपको धन के कई लाभ मिलेंगे।
शिक्षा से जुड़े छात्र अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं तो समय आपके लिए अनुकूल है और आपको इसका लाभ मिलेगा।भाग्यांक 2 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-3
अगर आपका भाग्यांक 3 है तो आपके स्वामी बृहस्पति हैं। यह माह आपके लिए औसत रहेगा और आप अपने लाभ को लेकर चिंतित रहेंगे। आप किसी भी बात को लेकर द्विविधा की स्थिति में आ सकते हैं लेकिन किसी भी चीज का पूरा लाभ न मिलने के लिए जिम्मेदार आप स्वयं ही होंगे। पढ़ाई से जुड़े सभी छात्र मेहनत करें, आपको जल्द ही उसका लाभ मिलेगा। भाग्यांक 3 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-4
यदि आपका भाग्यांक 4 है तो आपके स्वामी राहु हैं। इस महीने आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि आपको कुछ स्वस्थ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
हालांकि इस महीने आपको अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी और आप उन पर ज्यादा खर्चा भी करेंगे, लेकिन सेहत के लिए भी आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। जिसमें आपको मुख्य रूप से किसी इन्फेक्शन की आशंका है।भाग्यांक 4 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-5
यदि आपका भाग्यांक 5 है तो यह महीना आपके लिए शुभ रहने वाला है। आप इस महीने कई कामों को एक साथ करेंगे और अपनी बेहतरी के लिए काम करेंगे और आप अच्छी तरह रहने की कोशिश करेंगे। आप अपने ऊपर खर्च करेंगे, लेकिन जब आपको ऐसा लगे कि खर्चा जरूरत से ज्यादा हो रहा है तब आपको उस पर रोक लगाने की जरूरत है।भाग्यांक 5 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-6
अगर आपका भाग्यांक 6 है तो आपके स्वामी शुक्र हैं। यह माह आपके लिए बहुत शुभ है और आपको अपनी हर एक बात का लाभ मिलेगा। आप एक साथ बहुत से शुभ काम करेंगे और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। अगर आपके जीवन में कुछ समस्याएं आ भी गईं तो आपको इसका बहुत लाभ मिलेगा आपका संपर्क कुछ नए लोगों से बढ़ेगा।भाग्यांक 6 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-7
यदि आपका भाग्यांक 7 है तो आपके स्वामी केतु हैं। इस माह आपको सलाह दी जाती है कि आप ईश्वर की शरण में रहें और आध्यात्म को चुनें। इस महीने अगर आप घर लेने की योजना बना रहे हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी और आपका मन हमेशा कुछ छिपी हुई चीजों में रह सकता है।भाग्यांक 7 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक-8
आपका भाग्यांक 8 है तो आपके स्वामी शनि देव हैं। इस महीने आप कुछ थका हुआ और उत्साह से कम महसूस कर सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी का साथ आपको विशेष रूप से ख़ुशी देगा और यदि आप जीवनसाथी की तलाश में हैं तो इस माह आपको अपना पार्टनर मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कुशलता से ही सफलता हासिल करेंगे।भाग्यांक 8 मासिक अंक भविष्यफल
भाग्यांक- 9
आपका भाग्यांक 9 है तो आपके स्वामी मंगल हैं। इस महीने आपको अपने पूर्व जन्मों का लाभ मिलेगा और आपके लिए समय अनुकूल हो जाएगा। पढ़ाई से जुड़ा कोई नया हुनर सीखने का आपको मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको कोई विरासत मिल सकती है या कोई चीज मिल सकती है।भाग्यांक 9 मासिक अंक भविष्यफल
सभी भाग्यांकों के लिए समय मिले-जुले प्रभाव लेकर आएगा और आप इस अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी से अपने आगे की योजनाएं बना सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों