हनुमान जी की पत्नी के साथ इस मंदिर में होती है पूजा, जानिए इसके बारे में कुछ खास बातें

हनुमान जी को बलवान, बुद्धिमान और बाल ब्रह्मचारी माना जाता है लेकिन तेलंगाना राज्य में हनुमान जी के एक मंदिर में उनकी पत्नी के साथ पूजा होती है। इस मंदिर में हर दिन कई लोग दर्शन करने आते हैं। 

facts about hanuman khammam mandir

हनुमान जी से संबंधित कई कथाएं प्रचलित हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है लेकिन उनका विवाह भी हुआ था। हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का एक मंदिर भी है जो तेलंगाना राज्य में स्थित है। इस मंदिर के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

कहां स्थित है हनुमान जी और उनकी पत्नी का मंदिर?

about hanuman khammam mandir

यह एकमात्र मंदिर है जहां पर हनुमान और उनकी पत्नी सुवर्चला की एक साथ पूजा होती है। हनुमान और उनकी पत्नी सुवर्चला का यह मंदिर तेलंगाना के खम्मम जिले में स्थित है। इस मंदिर को लेकर यह मान्यता भी है कि जो भक्त बजरंगबली और उनकी पत्नी सुवर्चला के दर्शन करता है तो उनके वैवाहिक जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता सुवर्चला भगवान सूर्य देव की पुत्री हैं। इस मंदिर में हनुमान जी के साथ माता की भी पूजा विधि विधान से की जाती है। यह मंदिर कई सालों पुराना है और यहां हनुमानजी और माता सुवर्चला की प्रतिमाएं प्राचीनकाल से स्थापित की हुई है।

कैसे हुआ था हनुमान जी का विवाह?

हनुमान जी ने सूर्य देवता को अपना गुरु बनाया था। हनुमान जी को सूर्य भगवान से 9 विद्या भी सीखनी थी जो सूर्य भगवान जानते थे। सूर्य भगवान ने उन्हें शुरू के 5 विद्यायों को सिखा दिया, लेकिन बाकी की 4 विद्या सिखाने के लिए उन्होंने विवाह करने को कहा क्योंकि बाकी की विद्या केवल विवाहित को ही दिया जा सकता था।

सूर्य भगवान के आज्ञा के अनुसार हनुमान जी ने शादी करने के लिए ठानी लेकिन उन्हें कोई नहीं मिली। तभी सूर्य भगवान ने अपनी परम तेजस्वी पुत्री सुवर्चला से हनुमान को शादी करने की प्रस्ताव दिया। इसके बाद हनुमान जी और सुवर्चला की शादी हो गई। मान्यताओं के अनुसार, सुवर्चला परम तपस्वी थी। शादी होने के बाद सुवर्चला तपस्या में मग्न हो गई और इसके बाद हनुमान जी ने अपनी बाकी चार विद्याओं के ज्ञान को हासिल कर लिया। इस तरह से भगवान हनुमान की शादी जरूर हुई थी मगर उनका ब्रह्मचर्य कभी नहीं टुटा।यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: तीन पत्नियों के बाद भी हनुमान जी क्यों कहलाते हैं बालब्रह्मचारी?

आपको हनुमान जी से जुड़ी हुई यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP